-शहर के सिकंदरपुर स्थित एसबीआइ एटीएम में फंसाया था प्लेट-कांटी थाना के लसगरीपुर गांव का रहने वाला है पकड़ा गया शातिर
– मामा के साथ मिल दो दर्जन से अधिक वारदात को दिया अंजाममुजफ्फरपुर.
शहर में एटीएम मशीन में सनमाइका का पतला प्लेट फंसा कर ग्राहकों का पैसा उड़ाने वाले गिरोह के एक शातिर शनिवार को सिकंदरपुर चौक के पास पकड़ा गया. भीड़ ने पकड़ाये शातिर को दौड़ा- दौड़ाकर पिटाई कर दी. घटना की सूचना मिलने के बाद सिकंदरपुर व नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. शातिर को भीड़ से छुड़ाकर थाने ले आयी. पकड़ा गया शातिर कांटी थाना क्षेत्र के लसगरीपुर गांव का रहने वाला रोहित कुमार है. उसके पास से एटीएम में फंसाने वाला सनमाइका का पतला प्लेट भी बरामद किया गया है.खाते से 50 हजार रुपये की निकासी कर ली थी
पुलिस की पूछताछ में उसने गिरोह के आधा दर्जन शातिरों के नाम बताया है. पुलिस टीम उसकी निशानदेही पर गिरोह के अन्य शातिरों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. जानकारी के अनुसार, एक सप्ताह पहले सिकंदरपुर चौक स्थित एचडीएफसी एटीएम के एटीएम में चिप फंसाकर कारोबारी आकाश कुमार के भाई के खाते से 50 हजार रुपये की निकासी कर ली थी.
एटीएम के अंदर मशीन से की छेड़छाड़
इसके बाद आसपास के दुकानदार काफी सक्रिय थे. शनिवार की सुबह एक युवक सिकंदरपुर चौक स्थित एसबीआइ की एटीएम में घुसा फिर एटीएम के अंदर मशीन से छेड़छाड़ करने लगा. जिस जगह से कैश निकलता है वहां पर सनमाइका का चिप लगा दिया. इस बीच एक व्यक्ति एटीएम से पैसा निकासी करने पहुंचा तो शातिर अंदर घुस गया और बोला कि एटीएम का सर्वर डाउन है उसको संदेह हुआ तो वह शोर मचाया.इस बीच स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जुट गयी. भीड़ ने आरोपी युवक की दौड़ा- दौड़ा कर पिटाई कर दी. फिर, पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर आरोपी को गिरफ्तार कर थाने ले आयी. पीड़ित का एटीएम कार्ड इस दौरान मशीन के अंदर ही फंस गया था. काफी मशक्कत के बाद मशीन से एटीएम कार्ड व सनमाइका का पतला प्लेट बरामद किया गया है.
दो माह में शहर में घूम- घूमकर 15 वारदात को दिया अंजाम
गिरफ्तार शातिर रोहित कुमार ने पुलिस को बताया कि वह दो माह से घूम घूम के शहर में 15 से अधिक एटीएम में जाकर वारदात को अंजाम दिया है. शातिर ने पुलिस को बताया कि अहियापुर, सिकंदरपुर, मिठनपुरा, सदर व कांटी थाना क्षेत्र में यह फ्रॉड किया है.मामा- भांजे की जोड़ी ने गिरोह में शामिल किए 25 से अधिक लड़के
पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि पकड़े गए शातिर रोहित का मामा विक्की गिरोह का मास्टरमाइंड है. दोनों मामा-भांजे की जोड़ी ने मिलकर गिरोह में 25 से अधिक लड़के को शामिल किया है. उनकी मदद से मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार के कई जिलों में वारदात को अंजाम देता है. हालांकि, पुलिस को आशंका है कि वह एटीएम फ्रॉड गिरोह के बड़े सरगना जो पूर्व में जेल जा चुका है, यह शातिर उसी गिरोह से जुड़ा हुआ है. नगर थाने की पुलिस जांच जारी होने की बात कह कुछ भी आधिकारिक रूप से बताने से इनकार किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है