-संवाद नहीं होने से परेशान विद्यार्थी और परेशान हुए-वेबसाइट या अन्य माध्यम से नहीं दी छात्र संवाद के स्थगित होने की आधिकारिक सूचना
-त्योहार की लंबी छुट्टी के बाद सोमवार से खुला विवि, अधिकारियों को भी नहीं थी सूचनामुजफ्फरपुर.
बीआरएबीयू में स्टूडेंट्स की समस्याओं को सुनने के लिए प्रत्येक सोमवार को होने वाला छात्र संवाद बिना आधिकारिक सूचना के ही स्थगित कर दिया गया. इस कारण बेतिया, मोतिहारी, सीतामढ़ी व अन्य जिलों से अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे छात्र-छात्राओं को निराश होकर लौटना पड़ा. संवाद के स्थगित होने की सूचना विवि ने न वेबसाइट से दी और न कहीं नोटिस बोर्ड लगाया. ऐसे में लंबी छुट्टी के बाद छात्र-छात्राएं समस्याएं लेकर छात्र संवाद के लिए पहुंचे थे. यहां गेट पर ही गार्ड ने छात्र संवाद आयोजित न होने की बात कहते हुए उन्हें लौटा दिया. छात्र तो दूर पदाधिकारियों को भी इसकी जानकारी नहीं दी गयी थी. तय समय पर अध्यक्ष छात्र कल्याण डॉ आलोक प्रताप सिंह अतिथि गृह में पहुंचे. यहां उन्हें छात्र संवाद स्थगित होने की जानकारी मिली. बेतिया से बेटी के साथ आये राजेश सिंह ने बताया कि डिग्री में गड़बड़ी को सुधारने के लिए दिया था, लेकिन दो बार आने पर भी सुधारकर नहीं दिया गया. इसी कारण छात्र संवाद में शिकायत करने पहुंचे थे. इतनी दूर से आने पर पता चला कि छात्र संवाद स्थगित है. छात्र रोशन ने बताया कि पेंडिंग परिणाम में सुधार के लिए कॉलेज से आवेदन फॉरवर्ड करवाकर लाए थे. अब फिर से इसी काम के लिए आना होगा. सीतामढ़ी से आयी ब्यूटी ने बताया कि परीक्षा में शामिल होने के बाद भी रिजल्ट नहीं दिख रहा है. उसे अनुपस्थित बता दिया गया है. इस कारण परेशान होकर विवि पहुंची पर यहां भी कोई समाधान नहीं मिला.छात्र संवाद की ओर से बढ़ रहा रूझान, हो रहा त्वरित समाधान
कुलपति प्रोदिनेश चंद्र राय की पहल पर शुरू किये गये छात्र संवाद की ओर विद्यार्थियों का रूझान बढ़ा है. इसमें आने के बाद कई ऐसे मामलों का त्वरित समाधान हो गया है जिसको लेकर छात्र वर्षों से चक्कर लगा रहे थे. पेंडिंग परिणाम, आरटीआइ से कॉपी निकालने से लेकर डिग्री, प्रोविजनल और अंकपत्र से जुड़ी कई समस्याओं का छात्र संवाद के माध्यम से समाधान किया गया है. ऐसे में सोमवार को छात्र संवाद का आयोजन अचानक स्थगित करने से दूर से आने वाले छात्रों को निराश होकर लौटना पड़ा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है