वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीआरएबीयू के विभिन्न कॉलेजों व पीजी विभागों से दो सत्रों में स्नातक और पीजी उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थी डिग्री के लिए परेशान हैं. स्नातक सत्र 2019-22 व 2020-23 के साथ ही पीजी सत्र 2019-21 और 2020-22 के छात्र-छात्राओं को डिग्री नहीं दी गयी है. उनकी ओर से आवेदन करने के बाद भी डिग्री नहीं दी जा रही है. कई छात्र-छात्राओं को जॉब के लिए डिग्री की जरूरत है. कॉलेज से लेकर विवि तक आवेदन देने के बाद भी उनकी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है. इधर, विवि का कहना है कि डीम्ड डेट के लिए राजभवन को तिथि का प्रस्ताव भेजा जा चुका है, लेकिन अबतक वहां से स्वीकृति नहीं मिली है. स्वीकृति मिलने के बाद ही इन सत्र के छात्र-छात्राओं को डिग्री दी जाएगी. जरूरत पड़ने पर छात्र-छात्राओं को टेस्टीमोनियल दिया जा रहा है. छात्रों का कहना है कि संबंधित संस्थान टेस्टीमोनियल पर नहीं मान रहा है. ऐसे में उन्हें परेशानी झेलनी पड़ रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है