20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूचना नहीं दी और स्थगित कर दिया छात्र संवाद, निराश लौटे विद्यार्थी

सूचना नहीं दी और स्थगित कर दिया छात्र संवाद, निराश लौटे विद्यार्थी

-अधिकारी आकर लौट गये थे-संशय में थे गार्ड व अन्य अफसर

मुजफ्फरपुर.

बीआरएबीयू के अतिथि गृह में प्रत्येक सोमवार को संचालित हाेने वाले छात्र संवाद को 23 दिसंबर को अचानक स्थगित कर दिया गया. इस कारण कई जिलों से समस्याएं लेकर पहुंचे छात्र-छात्राओं को निराश लौटना पड़ा. संवाद के आयोजन को लेकर अतिथि गृह के गार्ड से लेकर पदाधिकारी तक संशय में थे. बेतिया, वैशाली व सीतामढ़ी से पेंडिंग परिणाम को ठीक कराने की शिकायत लेकर पहुंचे छात्रों को गार्ड ने बाहर से ही यह कहते हुए लौटा दिया कि छात्र संवाद नहीं होगा.

अधिकारियों ने दाे-तीन छात्रों की शिकायतें सुनीं

छात्र-छात्राओं ने कहा कि इसके बाद विवि में अवकाश हो जाएगा और उन्हें लंबा इंतजार करना होगा. छात्र संवाद में परीक्षा नियंत्रक, डीएसडब्ल्यू समेत परीक्षा विभाग के कर्मचारी भी नहीं पहुंचे. बताया गया कि उन्हें पहले इसकी सूचना दे दी गयी थी. बाद में प्रॉक्टर प्रो विनय शंकर राय, लॉ ऑफिसर डॉ सत्य प्रकाश राय व इस्टेट ऑफिसर डॉ दिलीप कुमार के साथ अतिथि गृह के इंचार्ज डॉ अमर बहादुर शुक्ला मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक अधिकतर छात्र वापस लाैट चुके थे. इन अधिकारियों ने दाे-तीन छात्रों की शिकायतें सुनीं. लौटने वाले छात्रों ने कहा कि छात्र संवाद रद्द होने की जानकारी पहले दी जानी चाहिए थी.

डेढ़ वर्ष इंतजार के बाद 52 से 31 कर दिया गुलाम का अंक

स्नातक सत्र 2022-25 की प्रथम नीतीश्वर कॉलेज के छात्र गुलाम अली को 50 में 52 अंक दिये जाने के बाद छात्र की ओर से बार-बार छात्र संवाद में शिकायत करने का असर नहीं हुआ. छात्र फिर साेमवार को विवि पहुंचा. छात्र लोजपा के नेता गोल्डेन सिंह ने उसने समस्या बतायी. उन्होंने छात्र की समस्या से कुलसचिव काे अवगत कराया. कुलसचिव ने मामले की गंभीरता को देखा और परीक्षा विभाग के कर्मचारी को बुलाकर कारण पूछा. उसके बाद उसकी कॉपी निकलवायी. उसपर 52 अंक लिखा था. रिटोटलिंग के बाद उसे 31 अंक दिया गया. छात्र को कहा गया कि परिणाम शीघ्र ऑनलाइन दिखने लगेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें