17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परीक्षा में कम नंबर आने से हताश गिट्टी कारोबारी के पुत्र ने ट्रेन से कटकर दी थी जान

परीक्षा में कम नंबर आने से हताश गिट्टी कारोबारी के पुत्र ने ट्रेन से कटकर दी थी जान

मुजफ्फरपुर. सदर थाना क्षेत्र के दिघरा में रेलवे ट्रैक पर मिले युवक के शव की पहचान कर ली गयी है. मृतक दिघरा के ही एक गिट्टी कारोबारी का पुत्र था. 12 वीं सीबीएसइ का रिजल्ट सोमवार को आया था. कम नंबर आने के कारण हताश होकर उसने ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी. सोशल मीडिया पर डाली गयी तस्वीर से मृतक की पहचान की गयी. इसके बाद परिजनों में चीख पुकार मच गयी. वह अपने घर का इकलौता चिराग था. बेटे की मौत के बाद पिता व मां की हालत खराब है. दोनों बार-बार बेहोश हो रहे थे. मंगलवार को शव के पोस्टमार्टम करने के बाद घर पर लाया गया. इसके बाद अंतिम संस्कार किया गया. उसकी मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची हुई है. परिजनों की चीख- पुकार सुनकर पूरे गांव में माहौल गमगीन है. स्थानीय सरपंच चंदन कुमार उसके परिवार के सदस्यों को समझाने- बुझाने में जुटे हुए है. जानकारी के अनुसार , वह शहर के चक्कर चौक इलाके के एक प्रतिष्ठित स्कूल में पढ़ता था. उनका कच्ची- पक्की चौक के पास अतरदह इंदिरा कॉलोनी में भी अपना मकान है. 12 वीं के रिजल्ट में कम नंबर आने से वह हताश हो गया. इंदिरा कॉलोनी स्थित आवास से वह परिजनों को बिना कुछ कहे ही निकल गया. दिघरा में गुमटी नंबर 97 के समीप वह ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी. इधर, परिजन लगातार देर शाम तक उसकी खोजबीन करते रहे. रात में सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर को देखकर परिजनों ने शव की पहचान की है. शव को लाठी से ठेले जाने पर ग्रामीणों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश रेलवे ट्रैक पर शव मिलने की सूचना पर सोमवार को सदर थाने की पुलिस टीम पहुंची थी. रेलवे ट्रैक पर पटरी में शव फंसने के कारण उसको सदर पुलिस के द्वारा लाठी से ठेल कर फरूआ से हटाया गया. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं, दिघरा के ग्रामीणों में भी इस अमानवीय घटना से आक्रोश है. स्थानीय सरपंच चंदन कुमार ने बताया कि इस मामले को लेकर वे लोग आगे तक जाएंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें