21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

SKMCH में सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन, नेफ्रोलॉजी और न्यूरो सर्जरी विभाग में ओपीडी शुरू

एसकेएमसीएच की प्रभारी अधीक्षक डॉ. आभा रानी सिन्हा ने फीता काटकर नये सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल का उद्घाटन किया. फिलहाल अस्पताल में न्यूरो सर्जरी और नेफ्रोलॉजी की ओपीडी शुरू हो गई है.

मुजफ्फरपुर के SKMCH में मंगलवार को सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का शुभारंभ हुआ. अस्पताल का उद्घाटन मेडिकल कॉलेज की प्राचार्या सह अस्पताल की प्रभारी अधीक्षक डॉ आभा रानी सिन्हा ने फीता काट कर किया. महानगरों के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की तर्ज पर बने तीन मंजिली भवन उत्तर बिहार के मरीजों के लिये किसी तोहफे से कम नहीं है. यहां कई सारे विभागों में बड़े शहरों में स्थित निजी अस्पताल की तरह सुविधा मिलेगी. फिलहाल अस्पताल का शुभारंभ न्यूरो सर्जरी और नेफ्रोलॉजी के ओपीडी से शुरू किया गया है. यहां नस, सिर और किडनी से जुड़ी बीमारियोंं वाले मरीजों को देखा गया. न्यूरो सर्जरी के हेड डॉ दीपक कर्ण और नेफ्रोलॉजी यानी किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ धर्मेंद प्रसाद हर मंगलवार और गुरुवार को मरीजों को देखेंगे.

10 अप्रैल से मरीजों की भर्ती कर इलाज

SKMCH के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में 10 अप्रैल से मरीजों को भर्ती कर इलाज किया जायेगा. इसके लिये यहां 220 बेड का अलग-अलग विभागों के लिये वार्ड बनाया गया है. साथ ही 20 बेड का आइसीयू भी है. प्रत्येक विभाग के लिये 20-20 बेड का वार्ड बनाया गया है. मरीजों की जांच के लिये उपकरणों की खरीद हो रही है. इसके इंस्टॉलेशन के बाद आपीडी शुरू कर मरीजों की भर्ती की जायेगी.

इसके बाद यहां विभिन्न बीमारियों से जुड़े अन्य विभागों के ओपीडी और आइपीडी की भी शुरुआत होगी. मरीजों को यहां सभी तरह की जांच निशुल्क की जायेगी. इससे उत्तर बिहार के मरीजों को निजी अस्पताल में जाकर महंगा इलाज कराने की जरूरत नहीं होगी. मरीजों को निशुल्क सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की सुविधा मिलेगी.

पहले दिन ही उमड़ी मरीजों की भीड़

सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के शुभारंभ होते ही यहां मरीजों की भीड़ उमड़ गयी. सबसे अधिक मरीज न्यूरो सर्जरी विभाग के ओपीडी में पहुंचे थे. यहां मरीजों की लंबी पंक्तियां लगी हुई थी. इसके अलावा नेफ्रोलॉजी विभाग में भी मरीजों की भीड़ थी. दोपहर दो बजे तक यहां मरीजों को इलाज की सुविधा मिली. इलाज कराने के लिये यहां पूर्वी चंपारण, समस्तीपुर और सीतामढ़ी के भी मरीज पहुंचे थे. अस्पताल में पेयजल और शौचालय की भी बेहतर व्यवस्था थी. मरीज के परिजन अस्पताल की व्यवस्था देख संतुष्ट थे.

सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में मिलेगी सुविधा

सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में कार्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, गैस्ट्रोलॉजी, प्लास्टिक सर्जरी, पीडियाट्रिक सर्जरी, न्यूरोलॉजी और न्यूरोसर्जरी का ओपीडी और वार्ड रहेगा. इसके लिये SKMCH में व्यवस्था हो चुकी है. कुछ उपकरणों की खरीद के बाद यहां सभी विभागों को ओपीडी और आइपीडी चालू कर दिया जायेगा. यहां एक ही छत के नीचे सभी तरह की जांच और दवायें निशुल्क मिलेगी. इससे मरीजों को इलाज में काफी सुविधा होगी. अस्पताल के लिये डॉक्टरों की नियुक्ति की भी प्रक्रिया अंतिम चरण में है.

सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का शुभारंभ कर दिया गया है. उत्तर बिहार का यह सबसे बड़ा अस्पताल बना है, जहां सभी तरह के इलाज की सुविधा मिलेगी. जांच के लिये उपकरणों की खरीद हो चुकी है. एमआरआइ जांच के लिये उपकरण मंगाये जा रहे हैं. यहां सभी विभागों का ओपीडी और आइपीडी जल्द शुरू किया जायेगा

– डॉ आभा रानी सिन्हा, प्राचार्य सह अधीक्षक, एसकेएमसीएच

न्यूरो सर्जरी के लिये यहां ओपीडी शुरू कर दिया गया है. उत्तर बिहार के विभिन्न जिलों से मरीज इलाज के लिये पहुंच रहे हैं. सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल खुलने से मरीजों को काफी सुविधा मिलेगी. उन्हें इलाज के लिये महानगर का रुख नहीं करना पड़ेगा

– डॉ दीपक कर्ण, एचओडी, न्यूरो सर्जरी

किडनी संबंधी मरीजों को इलाज के लिये पटना या दिल्ली जाना पड़ता था, लेकिन इस अस्पताल में नेफ्रोलॉजी की सुविधा मिलने से मरीजों का इलाज आसान हो गया है. यहां ओपीडी शुरू कर दिया गया है, जल्द ही यहां मरीजों की भर्ती भी की जायेगी. इससे मरीजों को काफी सहूलियत मिलेगी

– डॉ धर्मेंद्र प्रसाद, नेफ्रोलॉजी विशेषज्ञ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें