वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर मिठनपुरा-इमली चौक बेला को जोड़ने वाली सड़क के साथ-साथ सदर अस्पताल एवं सिटी पार्क नगर आयुक्त आवास वाले रोड का नये सिरे से निर्माण होगा. इन तीनों सड़कों की चौड़ाई भी बढेगी. कालीकरण के साथ-साथ रोड के दोनों तरफ पेवर ब्लॉक ईंट लगा चौड़ाई बढ़ाई जायेगी. नगर निगम की तरफ से जो टेंडर आमंत्रित किया गया था. वह अब अंतिम स्टेज में है. एमएलसी चुनाव का आचार संहिता खत्म होने के बाद प्रशासनिक स्तर पर टेंडर को ओपन कर दिया गया है. हालांकि, कई बड़ी योजनाओं की टेंडर दस्तावेज के अभाव में रद्द हो जायेगा. तकनीकी रूप से हुई जांच-पड़ताल के दौरान कई दस्तावेज कम पाये गये हैं, जिसे जमा करने के लिए संबंधित एजेंसी को चार से पांच दिनों का वक्त दिया गया है. इसके बाद वित्तीय रूप से जांच-पड़ताल कर अंतिम फैसला होगा. बता दें कि नगर निगम से जो टेंडर निकला हुआ है. इसमें मिठनपुरा-इमली चौक रोड के निर्माण पर 1.10 करोड़ रुपये खर्च होंगे. वहीं, सदर अस्पताल एवं नगर आयुक्त आवास वाली सड़क की कालीकरण एवं पेवर ब्लॉक लगाने के लिए 91 लाख रुपये का टेंडर निकाला गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है