24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर में चंदवारा पुल के एप्रोच रोड के लिए टेंडर जल्द, मुआवजा भुगतान के लिए लगेगा कैंप

मुजफ्फरपुर के जिलादिकारी ने प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग ग्रुप की बैठक में कई निर्माण योजनाओं में आ रही समस्याओं का निवारण करने का अधिकारियों को दिया निर्देश

मुजफ्फरपुर में भू अर्जन, भूमि विवाद, अतिक्रमण, एलाइनमेंट में अवस्थित बिजली पोल सहित कई अन्य समस्या का समाधान करने के लिए डीएम सुब्रत कुमार सेन ने प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग ग्रुप की बैठक की. जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी व अभियंता शामिल हुए. डीएम ने अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित कर जिला में आधारभूत संरचना के निर्माण कार्य में प्रगति लाने व उत्पन्न हो रही समस्या का समाधान करने का सख्त निर्देश दिया.

बूढ़ी गंडक नदी पर डॉ जगन्नाथ मिश्र कॉलेज के पास अप्रोच पथ के भू अर्जन हेतु चार मौजा चंदवारा एक, चक मोहम्मदपुर, नाजिरपुर, चंदवारा दो में से तीन मौजा चंदवारा एक, नाजिरपुर एवं चक मोहम्मदपुर का दखल कब्जा पुल निर्माण निगम को भू अर्जन कार्यालय द्वारा दिया जा चुका है. भू-अर्जन कार्यालय को प्राप्त कुल राशि 26 करोड़ का वितरण किया जा चुका है. अवशेष राशि प्राप्त करने हेतु पुल निर्माण निगम को पत्र भेजा गया है.

बैठक में डीएम ने जिला भू अर्जन पदाधिकारी व पूर्व निर्माण निगम के वरीय परियोजना पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अवशेष राशि प्राप्त करने हेतु पत्र भेजे. साथ ही बैठक में पुल निर्माण निगम के वरीय परियोजना प्रबंधक को निर्देश दिया गया कि वह निविदा जल्द से जल्द पूर्ण कर निर्माण कार्य प्रारंभ करें.

मुआवजा भुगतान के लिए लगेगा कैंप

अदालवारी- मानिकपुर खंड के मुआवजा भुगतान हेतु पुनः कैंप का आयोजन किया जाएगा. कैंप का व्यापक प्रचार- प्रसार, प्रचार वाहन से कराने का भी निर्देश दिया गया. अंचल अधिकारी सरैया को कैंप में उपस्थित रह कर भू धारियों के भू स्वामित्व प्रमाण पत्र निर्गत करने तथा परिमार्जन का भी निर्देश दिया गया. पूर्व में सरैया अंचल में लगाए गए शिविर में कुल 87 लाख का भुगतान हेतु वाउचर तैयार किया गया था.

पथ निर्माण विभाग के अंतर्गत मोतीपुर बरुराज पथ, राजेपुर- करचौलिया पथ, मीनापुर टेंगराहा पथ में अर्जित भूमि का कागजात भू -धारियों से प्राप्त कर मुआवजा राशि के नियमानुकूल भुगतान की कार्रवाई करने के लिए कहा गया. इसके अतिरिक्त बुडको, इंडियन वॉयल , एनटीपीसी, कृषि बाजार समिति, नई रेल परियोजना आदि की भी समीक्षा कर कार्य में तेजी लाने को कहा.

बैठक में जिला भू अर्जन पदाधिकारी अशोक कुमार गुप्ता अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी अमित कुमार जिला योजना पदाधिकारी सहित तकनीकी विभागों के अभियंता उपस्थित थे.

Also Read: बिहार में हटाए गए 550 सर्वे अमीन, विरोध में पटना की सड़कों पर किया अर्धनग्न प्रदर्शन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें