16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Textiles Cluster: बियाडा के बैग और टेक्सटाइल्स क्लस्टर में निवेश करेंगे देश के 32 उद्यमी

Textiles Cluster बैग और टेक्सटाइल्स क्लस्टर में उद्यमियों ने करीब दो घंटे तक बारीकी से कार्यों का जायजा लिया.

Textiles Cluster मुजफ्फरपुर के बेला स्थित बियाडा क्षेत्र टेक्सटाइल्स हब के रूप में तेजी से विकसित होना शुरू हो गया है. देशभर की कई कंपनियां यहां पर उद्योग लगाने में रूचि ले रही है. गुरुवार को देशभर के करीब 32 से अधिक उद्यमी बियाडा क्षेत्र स्थित बैग और टेक्सटाइल्स क्लस्टर का निरीक्षण करने पहुंचे.

इसमें विभिन्न टेक्सटाइल्स कंपनियों के प्रतिनिधि थे. बैग और टेक्सटाइल्स क्लस्टर में उद्यमियों ने करीब दो घंटे तक बारीकी से कार्यों का जायजा लिया. इस दौरान बियाडा के डीजीएम रवि रंजन और जीविका की परियोजना प्रबंधक अनीशा भी मौजूद रही. कंपनी के प्रतिनिधि के वहां पहुंचने पर दीदी की रसोई में घुमाया गया. वहां पर बने पालना घर को दिखाया गया. इसके बाद वे लाेग क्लस्टर का निरीक्षण करने पहुंचे.

इस दौरान कामगारों से बातचीत की. आवागमन के साधन के बारे में जानकारी ली गयी. करीब दो घंटे तक निरीक्षण करने के बाद प्रतिनिधियों ने प्रसन्नता व्यक्त की और यहां पर टेक्सटाइल्स क्लस्टर में निवेश करने को लेकर इच्छा जतायी. प्रतिनिधियों ने डीजीएम से शेड भी उपलब्ध कराने को कहा है.

इसके बाद आगे उद्योग लगाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. डीजीएम ने बताया कि पटना में दो दिवसीय इनवेस्टर मीट का आयोजन किया गया है. इसी कड़ी में सभी प्रतिनिधि निरीक्षण करने पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि उद्यमियों ने बेहद प्रसन्नता जतायी है. शेड उपलब्ध कराने को कहा है. इसकी उपब्धता देखी जा रही है. उद्यमियों को अधिक शेड उपलब्ध कराने की कोशिश की जायेगी. प्रतिनिधियों ने निरीक्षण के बाद पटना में चल रहे मीट पर विस्तृत चर्चा करने की बात कही है.


निवेश से बढ़ेगा उद्योग का दायरा, रोजगार का होगा सृजन
बिहार बिजनेस कनेक्ट में शामिल होने वाले गारमेंट कंपनी के निवेशकों का मुजफ्फरपुर में बैग और टेक्सटाइल्स क्लस्टर का भ्रमण तय था. इसके लिए उद्योग विभाग ने तैयारी भी की थी. पटना के टेक्सटाइल इन्वेस्टर्स मीट में देश भर की 50 ब्रांडेड गारमेंट कंपनी शामिल हुई है. शुक्रवार को भी वहां दोनों क्षेत्राें में निवेश पर चर्चा होनी है. बताया जा रहा है कि इस भ्रमण से निवेश की संभावना बढ़ेगी. औद्योगिक क्षेत्र का दायरा बढ़ने के साथ रोजगार सृजन होगा.

पिछले वर्ष दिसंबर में हुए ग्लोबल मीट के दौरान दो दर्जन से अधिक कंपनी के निवेशकों ने मुजफ्फरपुर का भ्रमण किया था. बियाडा के आधिकारिक सोशल पेज पर बीते वर्षों में औद्योगिक क्षेत्र के डेवलपमेंट के बारे में जानकारी भी अपडेट की गयी है. जिसमें विशेष रूप से मुजफ्फरपुर के औद्योगिक क्षेत्र की दो तस्वीरों को शेयर किया गया है. पहले और वर्तमान की स्थिति को रखते हुए बदलाव दिखाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें