सोनीपत से शराब लेकर आयी लड़की व रिसीव करने वाला लड़का गिरफ्तार मुजफ्फरपुर. हरियाणा से शराब लेकर आयी लड़की व यहां मुजफ्फरपुर में रिसीव करने वाले लड़के को जीआरपी की टीम ने पकड़ लिया. मंगलवार को जीआरपी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार के नेतृत्व में टीम जंक्शन पर चेकिंग कर रही थी. इस दौरान 24 बोतल शराब के साथ दोनों को गिरफ्तार किया गया. जीआरपी के अनुसार लड़की की पहचान सुमन, सोनीपत नरेंद्र नगर हरियाणा रहने वाले के रूप में हुई है. वहीं गिरफ्तार लड़का अमन कुमार, शहर के आजाद कॉलोनी माड़ीपुर का रहने वाला है. जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है