प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस कर रही मामले की जांच प्रतिनिधि, पारू थाना क्षेत्र के कमलपुरा पूर्वी गांव निवासी सह रिटायर्ड हेडमास्टर जितेंद्र किशोर के घर में चोर ताला काटकर घुस गये और गैस सिलेंडर, मोटर, कूलर व इन्वर्टर-बैट्री की चोरी कर ली. घटना बीते एक जनवरी की रात हुई. गृहस्वामी जितेंद्र किशोर ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. गृहस्वामी ने पुलिस को बताया कि फिलहाल वे सपरिवार मुजफ्फरपुर शहर में रहते हैं. घर के मेन गेट की चाबी अपने ग्रामीण राजकिशोर सहनी दे रखा है. वह मेन गेट खोलकर घर की देखरेख करता है. उसने बताया कि दो जनवरी को राजकिशोर सहनी ने सूचना दी कि सभी रूम का ताला काटा हुआ है. घर पहुंचकर देखा तो तीन गैस सिलेंडर, एक वाटर मोटर, कूलर तथा इन्वर्टर-बैट्री गायब मिली. मामले में थानाध्यक्ष मोनू कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है