-सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन-चोरों का सुराग लगाने को खंगाल रही सीसीटीवी
मुजफ्फरपुर.
सदर थाना क्षेत्र के गोबरसही चौक पर चोरों ने गुरुवार की देर रात दो दुकानों में भीषण चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. चोरों ने शिव इंटरप्राइजेज व शिव इंडस्ट्रीज का एसबेस्टस काट कर 58 लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली है. गोबरसही पासवान टोला के रहने वाले कारोबारी संजीत कुमार ने सदर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी को आवेदन दिया है. चोरों का सुराग लगाने के लिए आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है.हार्डवेयर का 35 से 40 लाख रुपये का सामान चुराया
पुलिस को दिये आवेदन में कारोबारी संजीत कुमार ने बताया है कि उनका गोबरसही चौक पर दो प्रतिष्ठान शिव इंटरप्राइजेज व शिव इंडस्ट्रीज के नाम से है. गुरुवार की रात आठ बजे के बाद दुकान बंद कर घर लौट आये. शुक्रवार की सुबह 10 बजे जब दुकान खोलने पहुंचे तो दोनों दुकान का वेंटिलेटर व एस्बेस्टस टूटा हुआ था. अंदर जाकर देखा तो शिव इंटरप्राइजेज से 15 लाख का सामान व गल्ला को तोड़कर 2.70 लाख नकदी की चोरी कर ली गयी. दूसरे प्रतिष्ठान शिव इंडस्ट्रीज जो उसकी पत्नी आशा कुमारी के नाम से है, उससे हार्डवेयर का 35 से 40 लाख रुपये की सामान चोरी कर ली गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है