प्रतिनिधि, साहेबगंजराजेपुर ओपी क्षेत्र में मलंग स्थान के पास साहेबगंज-मोतीपुर मार्ग पर बुधवार की रात टेंपो व बाइक की टक्कर हो गयी़ इस घटना में तीन लोग घायल हो गये, जबकि टेंपो सवार दो लोग चोटिल हो गये. घायलों में बाइक सवार करनौल निवासी किशन कुमार (24) व कन्हैया कुमार (20) एवं रजुआ बखरी निवासी राहुल कुमार (22) हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को सीएचसी पहुंचाया, जहां से चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. बताया गया कि टक्कर होने के बाद टेंपो सड़क पर पलट गया, जिसमें एक महिला सहित दो लोग चोटिल हो गये. उधर, रजवाड़ा के पास एसएच-74 पर अज्ञात वाहन की ठोकर से विशुनपुरपट्टी निवासी धर्मेंद्र सहनी (32) घायल हो गये. सूचना पर पहुंची एसआइ प्रियंका कुमारी ने सभी को सीएचसी पहुंचाया, जहां से चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर एसकेएमसीएच रेफर कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है