18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर यौन शोषण कांड में पुलिस को मिली सफलता, मुख्य आरोपी तिलक सिंह गोरखपुर से गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर में नौकरी देने का झांसा देकर युवती के साथ यौन शोषण किए जाने के मामले में पुलिस ने दबिश बढ़ा दी है. इसी कड़ी में पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी तिलक सिंह को गोरखपुर से गिरफ्तार किया है

Bihar News: मुजफ्फरपुर में नेटवर्क मार्केटिंग की जाल में फंसाकर युवतियों के साथ यौन शोषण किए जाने के मामले में बिहार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. मामले में पुलिस ने मंगलवार को इस कांड के मुख्य आरोपी सीवान के मौरवा थाना के कोडरा निवासी तिलक कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. तिलक की गिरफ्तारी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से हुई है. फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

पीड़िता ने क्या लगाया आरोप

मामले में पीड़िता ने तिलक सिंह पर नेटवर्क मार्केटिंग के जाल में फंसाकर 20 हजार रुपये की ठगी, शादी का झांसा देकर उसके साथ लंबे समय तक यौन शोषण, तीन बार गर्भपात करवाने और विरोध करने पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. इससे पहले सोमवार की शाम में भी मुजफ्फरपुर पुलिस ने कंपनी के सेंटर पर छापेमारी कर वहां मौजूद युवकों से पूछताछ की है.

क्या है मामला

पीड़िता के अनुसार अक्टूबर 2022 में आरोपी तिलक कुमार सिंह से मोबाइल से संपर्क हुआ था. उसने नेटवर्किंग कंपनी 25 हजार रुपये प्रतिमाह सैलरी की नौकरी देने का झांसा दिया. जिसके बाद पीड़िता मुजफ्फरपुर आ गई और नेटवर्किंग कंपनी जॉइन कर ली लेकिन उसे तीन महीने तक सैलरी नहीं मिली. यहां उसके साथ शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया गया. इस दौरान वो तीन बार गर्भवती हुई तो दवा खिलाकर उसका गर्भपात करा दिया गया.

फिर तिलक कुमार सिंह ने सभी आरोपियों की मौजूदगी में पीड़ता से नकली शादी की और उसे पत्नी की तरह उसको रखने लगा. लेकिन युवती जब जब मायके जाने की जिद करती थी तो उसके साथ मारपीट करता था.

कौन हैं आरोपी

मामले में पीडिता ने नेटवर्किंग कंपनी के संचालन से जुड़े यूपी नोएडा के मनीष कुमार सिंह उर्फ मनीष सिन्हा, पूर्वी चंपारण जिले के रमगढ़वा थाना के बेला के एनामुल अंसारी , सीवान के मौरवा थाना के कोडरा निवासी तिलक कुमार सिंह पूर्णिया जिला के बाड़ा रहुआ के अहमद रजा, वैशाली जिला के हाजीपुर के विजय कुशवाहा, सीवान जिला के सियाडी सिअरी के कन्हैया कुशवाहा समेत नौ लोगों को नामजद आरोपी बनाया है. पीड़िता ने प्राथमिकी में कंपनी पर मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर, सदर , दरभंगा विवि थाना, रक्सौल थाना की प्राथमिकी की कॉपी भी पुलिस को सौंपी है.

Also Read: मुजफ्फरपुर में आज से प्रॉपर्टी टैक्स जमा करने के लिए लगेंगे कैंप, 05 फीसदी की छूट भी मिलेगी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें