-सहकारिता विभाग दे रहा है पौधा-पैक्सों के जरिये किसान ले सकेंगे
-सब्जियों को रखने को बनेंगे गोदाममुजफ्फरपुर.
अब जिले के किसान उन्नत किस्म के टमाटर की फसल उपजाएंगे. इसके लिए किसानों को सहकारिता विभाग टमाटर के पौधों का वितरण कर रहा है. ये रसीले होने के साथ ही पौष्टिकता से भरपूर होंगे. सूबे में एक करोड़ 48 लाख और जिले में चार लाख पौधे किसानों को मिलेंगे. इसके अलावा बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन योजना को भी लागू किया गया है. इसका मकसद है, किसानों को उनकी फसल का अच्छा दाम मिले और लोगों को भी सस्ती सब्जियां मिले. इसके लिए प्रत्येक प्रखंड में दस हजार स्क्वायरफुट में गोदाम बनाये जायेंगे. प्रत्येक गोदाम का बजट 14 लाख होगा. पिछले दिनों मुजफ्फरपुर में सहकारिता विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर मंत्री प्रेम कुमार ने इन योजनाओं में तेजी लाने का निर्देश दिया था. पैक्सों को मजबूत बनाने की दिशा में अब प्रत्येक पंचायत में जन औषधि केंद्र खोले का भी निर्णय लिया गया. इसके अलावा सुधा के दूध, पनीर व मिठाई को नॉर्थ इस्ट में भेजे जाने की योजना भी बनायी गयी. विभाग जल्द ही किसानों के साथ सहकार संवाद कर उनकी समस्याओं को जानेगा और उनकी सुविधा के लिए नयी योजनाएं भी लायेगा.पैक्सों में बनेगा कॉमन सेंटर, रेलवे बर्थ का रिजर्वेशन
सहकारिता विभाग अब प्रत्येक पैक्स में कॉमन सेंटर बनायेगा. यहां से लोगों को रेलवे रिजर्वेशन की भी सुविधा मिलेगी. इसके अलावा यहां से आय, जाति व आवासीय प्रमाण पत्र के आवेदन की व्यवस्था होगी. कई प्रखंडों में कोल्ड स्टोर बनाने की भी योजना बनायी गयी है. इसके लिए प्रखंडों का चुनाव किया जाना है. सहाकारिता विभाग का उद्देश्य पैक्सों को बहुतउद्देशीय बनाना है. किसानों को बैंकिंग सबंधी कार्यों को आसान बनाने के लिए विभाग अब सहकारी बैंक मित्र भी बनायेगा. इससे लोगों को बैकिंग कार्य में सुविधा मिलेगी. —–जिले के प्रखंडों में गोदाम बनने गोदाम बनाने की प्रक्रिया चल रही है. जल्द ही पैक्सों में कॉमन सेंटर खुलेगा. सब्जी उत्पादक समिति में कृषि यंत्र बैंक स्थापित किया जायेगा. किसानों के बीच टमाटर के पौधों का वितरण किया जा रहा है. धान खरीद की प्राप्ति 12 हजार एमटी हो चुकी है.– रामनरेश पांडेय, संयुक्त निबंधक सह जिला सहकारिता पदाधिकारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है