मुजफ्फरपुर.
एसकेएमसीएच में लापरवाही एक और मामला सामने आया है. दोपहर करीब 2 बजे मोतीपुर पीएचसी से गला कटा हुआ महिला रेफर होकर एसकेएमसीएच आई. इमरजेंसी में मौजूद सर्जरी विभाग के डॉक्टर राजेश कुमार ने तत्काल महिला का इलाज शुरू किया. महिला का फर्स्ट एड करने के बाद इसकी जानकारी अस्पताल प्रशासन को दिया. स्वास्थ्य प्रबंधक मो. सोहेल को सर्जन ने मौके पर इएनटी विभाग के डॉक्टर को बुलाने को कहा. स्वास्थ्य प्रबंधक ने ड्यूटी डॉक्टर को कॉल लगाया तो मोबाइल बंद था. इसके बाद उन्होंने ईएनटी विभागाध्यक्ष को कॉल कर इसकी जानकारी दी. विभागाध्यक्ष को जानकारी मिलने के बाद बाद शाम करीब 6 बजे महिला को इएनटी विभाग में भर्ती किया. उसे सर्जरी आइसीयू में शिफ्ट किया जायेगा. वहीं आर्टिफिशियल नली बनाने को लेकर देर शाम ऑपरेशन की तैयारी चल रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है