13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीपापोती की कोशिश : जांच पूर्ण हुए बिना ही रातों-रात भर दिया सड़क के नीचे बनी सुरंग को, उठे सवाल

कमिश्नर ऑफिस के सामने कंपनीबाग में सड़क के धंसने की चल रही उच्च स्तरीय जांच के बीच स्मार्ट सिटी की निर्माण एजेंसी ने सड़क के नीचे बनी सुरंग को रातों-रात भर दिया है.

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर कमिश्नर ऑफिस के सामने कंपनीबाग में सड़क के धंसने की चल रही उच्च स्तरीय जांच के बीच स्मार्ट सिटी की निर्माण एजेंसी ने सड़क के नीचे बनी सुरंग को रातों-रात भर दिया है. शुक्रवार की दोपहर जब जांच टीम दोबारा घटनास्थल पर पहुंची, तब सीवरेज की पाइपलाइन व मेनहोल के आसपास सड़क के नीचे एक परत को छोड़ जो सुरंग बनी थी. वह भरा हुआ मिला. जबकि, जांच टीम में शामिल पदाधिकारी व इंजीनियरों ने गुरुवार की शाम सुरंग की तस्वीर भी ली थी. अंधेरा होने के कारण जांच पूरी नहीं हो सकी थी. तब टीम ने दोबारा जांच की बात कही थी. स्मार्ट सिटी की निर्माण एजेंसी द्वारा धंसी हुई सड़क के सुरंग को भर दिये जाने पर आरसीडी के कार्यपालक अभियंता ने सवाल भी उठाया. लेकिन, मौके पर मौजूद निर्माण एजेंसी व स्मार्ट सिटी के जिम्मेदार प्रोजेक्ट इंजार्च के पास कोई जवाब नहीं था. बताया जाता है कि स्मार्ट सिटी के अधिकारी व निर्माण एजेंसी रिपोर्ट को लीपापोती कराने में जुटे हैं. जांच टीम के समक्ष पूर्व की तरह ही कई तरह की दलीलें पेश कर खुद की बचाव की पूरी कोशिश जारी है. बता दें कि पूरे मामले की रिपोर्ट डिप्टी सीएम सह जिले के प्रभारी मंत्री विजय कुमार सिन्हा भी तलब कर चुके हैं. इस कारण स्मार्ट सिटी के अधिकारी व निर्माण एजेंसी में खलबली मची हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें