इंटरनल कमेटी की हुई बैठक, तिथि से लेकर बजट पर निर्णय शीघ्र
मुजफ्फरपुर.
इस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी यूनिफेस्ट को लेकर बीआरएबीयू की टीम 28 विधाओं में हुनर दिखायेगी. इसके बाबत इंटर कॉलेज कल्चरल प्रतियोगिता करायी जायेगी. मैथिली विभाग के प्रो इंदूधर झा के नेतृत्व में गठित कमेटी की इंटरनल बैठक हुई. इसमें इंटर कॉलेज इवेंट को लेकर की गयी तैयारियों पर चर्चा की गयी. कहा गया कि इंटर कॉलेज स्तर पर चयनित टीम यूनिफेस्ट 2025 में बीआरएबीयू का प्रतिनिधित्व करेगी. 25 नवंबर से ही सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं की शुरुआत का प्रस्ताव है. 29 नवंबर तक विविध प्रतियोगिताएं करायी जायेंगी. इसको लेकर आरबीबीएम काॅलेज, एमडीडीएम काॅलेज, आरडीएस काॅलेज, एलएनटी काॅलेज व सीनेट हाॅल का चयन किया गया है. आरबीबीएम काॅलेज में ऑन द स्पाॅट पेंटिंग, कोलाॅज, पोस्टर मेकिंग, क्ले माॅडलिंग, कार्टूनिंग, रंगोली, स्पाॅट फोटोग्राफी, इंस्टालेशन, मेंहदी स्पर्धा होगी. यह आयोजन 25 नवंबर को प्रस्तावित है. वहीं 26 को संगीत से जुड़ी सभी गतिविधियां एमडीडीएम काॅलेज में प्रस्तावित हैं.27 नवंबर को नृत्य से जुड़ी गतिविधियों का आयोजन आरडीएस काॅलेज में किया जाना है. 28 नवंबर को एलएनटी काॅलेज में रंगमंचीय गतिविधियां होंगी. 29 नवंबर को सीनेट हाॅल में साहित्यिक गतिविधियां हाेनी हैं. कुलपति प्रो डीसी राय की अनुमति के बाद शिड्यूल जारी होगा. बैठक में सांस्कृतिक समन्वयक डाॅ इंदुधर झा, डाॅ रजनीश गुप्ता समेत अन्य उपस्थित हुए. सत्र 2024-25 के लिए इस्ट जोन यूनिफेस्ट का आयोजन पश्चिम बंगाल के सिस्टर निवेदिता यूनिवर्सिटी में होना है. इस आयोजन के लिए करीब 15 लाख का बजट प्रस्तावित है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है