वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
जम्मूतवी स्टेशन का पुनर्विकास कार्य चल रहा है. ऐसे में प्री-नॉन इंटरलॉकिंग-नॉन इंटलाकिंग कार्य को लेकर कई ट्रेनों को अलग-अलग तिथियों में रद्द करने के साथ परिचालन में बदलाव किया गया है. जिसमें गाड़ी सं. 15655 कामाख्या-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस – 19, 26 जनवरी व 02, 09, 16, 23 फरवरी तथा 02 मार्च को रद्द किया गया है. इसी तरह गाड़ी सं.15656 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-कामाख्या एक्सप्रेस – 22, 29 जनवरी एवं 05, 12, 19, 26 फरवरी तथा 05 मार्च को, गाड़ी सं. 12491 बरौनी-जम्मूतवी मौर्यध्वज एक्सप्रेस – 09, 16, 23 फरवरी तथा 02 मार्च को, गाड़ी सं. 12492 जम्मूतवी-बरौनी मौर्यध्वज एक्सप्रेस – 07, 14, 21 एवं 28 फरवरी को, गाड़ी सं. 15098 जम्मूतवी-भागलपुर अमरनाथ एक्सप्रेस – 04 मार्च को रद्द किया गया है.
आंशिक समापन-प्रारंभ कर चलायी जाने वाली ट्रेन
– 16, 23, 30 जनवरी, 06, 13, 20 एवं 27 फरवरी को भागलपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 15097 भागलपुर-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस का आंशिक समापन जम्मूतवी के बजाए विजयपुर जम्मू स्टेशन पर ही किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है