आरपीएफ की टीम ने पार्सल कार्यालय के पास से पकड़ा
मुजफ्फरपुर.
छठ की पूजा के बाद लौटने वालों की भीड़ अधिक हो रही है. ऐसे में जंक्शन पर भीड़ का फायदा उठाते हुए चोर गिरोह सक्रिय हुए हैं. रविवार को जंक्शन के प्लेटफॉर्म एक पर नये एफओबी के पास से यात्री के जेब से मोबाइल उड़ा कर भाग रहे बदमाश को आरपीएफ की टीम ने पार्सल कार्यालय के पास घेर कर पकड़ लिया.संबंधित यात्री के हल्ला करने के बाद आरपीएफ की टीम ने पीछा किया. पूछताछ में पकड़े गये बदमाश की पहचान कन्हैया सोनथालिया, कालीबाड़ी रोड, तीन पोखरिया के रहने वाले के रूप में हुई. आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने बताया कि तलाशी के बाद उसके पास से तीन टच स्क्रीन मोबाइल बरामद हुए हैं. जिसकी अनुमानित कीमत 1.5 लाख होगी.मोबाइल चुराने की बात उन्होंने स्वीकार की थी. पीड़ित मधुसूदन सहनी के शिकायत पर मामले को जीआरपी को सौंप दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है