Helicopter Crash: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के औराई प्रखंड के घनश्यामपुर पंचायत के बेसी बाजार के पास बुधवार को भारतीय वायुसेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हेलीकॉप्टर बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत सामग्री लेकर जा रहा था, तभी उसमें तकनीकी खराबी आ गई. जिसके चलते हेलीकॉप्टर क्रैश कर गया. मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और उन्होंने मिलकर जवानों को सुरक्षित बचा लिया. इस घटना में हेलीकॉप्टर के पायलट समेत चारों जवान सुरक्षित हैं.
SKMCH में जवानों को किया गया भर्ती
मुजफ्फरपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राकेश कुमार ने बताया कि हेलीकॉप्टर ने औराई प्रखंड के बाढ़ प्रभावित इलाके में आपात लैंडिंग की है. स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और जवानों को बचाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि चारों जवान सुरक्षित हैं और उन्हें एहतियात के तौर पर श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल (SKMCH) भेजा गया है, जहां उनके स्वास्थ्य की जांच और उपचार किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें: Bihar : मुजफ्फरपुर में वायुसेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री लेकर भरी थी उड़ान
वायु सेना ने हेलीकॉप्टर की जांच के लिए भेजी टीम
घटना के बाद सुरक्षा अधिकारियों की एक टीम मौके पर पहुंच गई है और हेलीकॉप्टर की स्थिति की जांच कर रही है. इस बीच वायुसेना की ओर से तकनीकी विशेषज्ञों की एक टीम भी हेलीकॉप्टर में आई खराबी की जांच के लिए भेजी गई है.