Mukesh Sahani: विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के संस्थापक और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने आज जोर देकर कहा कि बिना VIP के बिहार में कोई भी राजनीतिक गठबंधन “जीरो” है. उन्होंने यह बयान मुजफ्फरपुर के बोचहा विधानसभा के उपचुनाव में पार्टी की जीत को आधार बनाकर दिया. मुकेश सहनी ने यह भी कहा कि VIP ने इस चुनाव में अपनी ताकत साबित कर दी है.
बाबा साहेब अंबेडकर के रास्ते पर चलने का आह्वान
मुकेश सहनी ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण करते हुए लोगों से उनके दिखाए रास्ते पर चलने की अपील की. उन्होंने कहा कि सत्ता में बैठे लोग कभी नहीं चाहते कि गरीब आगे बढ़े और वे हमेशा चाहते हैं कि गरीब अपनी जगह पर ही रहे. उन्होंने इस दौरान केंद्र सरकार और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि अब बाबा साहेब का नाम लेना भाजपा के लिए सिर्फ फैशन बन गया है.
समाज को एकजुट करने का संदेश
VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने यह भी कहा कि हमारे कुछ लोग भटक गए हैं, और इसमें हमारी भी गलती हो सकती है. उन्होंने समाज के सभी वर्गों को एकजुट रहने का आह्वान किया और कहा कि जो भटक गए हैं, उन्हें समझाकर फिर से साथ लाना है. उन्होंने यह भी कहा कि समाज को शिक्षित करना हमारी जिम्मेदारी है, ताकि आने वाली पीढ़ी बेहतर भविष्य की दिशा में बढ़ सके.
ये भी पढ़े: रजिस्ट्री ऑफिस की कार्यक्षमता पर विभाग ने जारी की रैंकिंग, जानें किस जिला की क्या है स्थिति
समाज के लिए जागरूकता और एकता की अपील
मुकेश सहनी ने लोगों से अपील की कि हमें उन लोगों को भी जागरूक करना है जो अभी तक हमारे साथ नहीं हैं. उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव जीतने के लिए केवल एक वोट से काम नहीं चलता, बल्कि हमें समाज के सभी लोगों को एकजुट कर अपने हक के लिए आवाज उठानी होगी.