मुजफ्फरपुर.
मौसम का मिजाज बदलते ही बिजली की खपत में करीब 50 प्रतिशत तक की कमी आयी है. जहां गर्मी के समय जिले में बिजली का लोड करीब 320 मेगावाट प्लस पर था जो घटकर 160 से 180 मेगावाट के बीच आ गया है. अभी मौसम में ठंडक के बढ़ते ही लोड में और गिरावट होगी. करीब एक डेढ़ माह में धीरे-धीरे बिजली के लोड में गिरावट आयी है. खपत घटने के साथ ही बिजली के फॉल्ट की संख्या में काफी कमी हुई है. इसके अलावा वोल्टेज की क्वालिटी भी बेहतर हुई है. मौसम में हल्की ठंडक शुरू होने के साथ ही एसी, कूलर तो बंद हो चुके थे. अब रात में लोग पंखा भी बंद करने लगे हैं. यही कारण है कि धीरे धीरे बिजली की खपत में इतनी कमी आयी है. शहर से सटे रामदयालु व एसकेएमसीएच का लोड एवरेज 60-60 मेगावाट के आसपास रह रहा है, जो कि पहले गर्मी के समय में 100 मेगावाट को पार कर चुका था. इसी तरह मोतीपुर व मुशहरी सुपर ग्रिड का लोड भी 30 मेगावाट के आसपास पहुंच गया है. सितंबर माह के अंत से बिजली के लोड में कमी की शुरुआत हुई, धीरे धीरे घट रही है. ठंडक के बढ़ते ही बिजली की खपत में 20 से 25 प्रतिशत की कमी और आयेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है