आनंदपुर गंगोलिया गांव में 50 वर्षों से हो रही इनामी प्रतियोगिता सीतामढ़ी और गोपालगंज जिले के पहलवान उप विजेता रहे प्रतिनिधि, सरैया प्रखंड के आनंदपुर गंगोलिया गांव के उप स्वास्थ्य केंद्र के मैदान में मंगलवार को अंतरराज्यीय इनामी कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. शुभारंभ पंचायती राज व ग्रामीण विकास मंत्री केदार गुप्ता, पूर्व कारा मंत्री बसावन भगत, पूर्व जिला पार्षद शत्रुध्न सहनी, सनत कुशवाहा, विजय यादव सहित अन्य अतिथियों ने किया. इनामी प्रतियोगिता में नेपाल, गोरखपुर, मोतिहारी, पश्चिमी चंपारण, महनार, सीतामढ़ी, गोपालगंज, बेला मुजफ्फरपुर सहित अन्य जिलों से आये पहलवानों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता में नेपाल तथा बेला मुजफ्फरपुर के पहलवान विजेता रहे. वहीं सीतामढ़ी और गोपालगंज के पहलवान उप विजेता रहे. विजेता और उप विजेता पहलवानों को अतिथियों ने अंग वस्त्र और नगद राशि देकर सम्मानित किया. वहीं आयोजन कमेटी के अध्यक्ष जगदीश पासवान, कोषाध्यक्ष दीपेश कुमार, संजय पंडित आदि ने बताया कि आनंदपुर गंगोलिया में देवठान एकादशी के अवसर पर विगत 50 वर्षों से प्रतिवर्ष कुश्ती प्रतियोगिता हो रही है. ऐसे आयोजन से कुश्ती खेल के प्रति लोगों में उत्सुकता बढ़ी है. मौके पर कमेटी के शंकर पासवान, प्रमोद कुमार, रवि शंकर सहनी, लालबाबू पासवान सहित सैकड़ों दर्शक उपस्थित थे. प्रतियोगिता में कॉमेंटेटर की भूमिका समिति सदस्य रमेश सिंह व प्रकाश सिंह बादल तथा रेफरी की भूमिका ब्रज किशोर सहनी व ब्रज कुमार निराला ने निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है