आरोपी के पास से चार ग्राम स्मैक बरामद किया गया मड़वन : करजा थाना क्षेत्र के महम्मदपुर खाजे चैनपुर से पुलिस ने स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया़ आरोपी की पहचान सरैया थाना क्षेत्र के बहिलवारा लक्ष्मीपुर निवासी अरुण कुमार के रूप में हुई है़ उसके पास से सात पुड़िया में लगभग चार ग्राम स्मैक बरामद किया गया़ मामले को लेकर एसआइ कृष्णकांत मिश्रा के बयान पर करजा थाने में स्मैक खरीद-बिक्री को लेकर गिरफ्तार आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है़ बताया गया कि गश्ती के दौरान पुलिस की गाड़ी देखकर एक युवक भागने की कोशिश करने लगा, जिसे शक होने पर खदेड़ कर पकड़ लिया गया़ इस दौरान उसकी तलाशी ली गयी तो उसके पॉकेट से सात पुड़िया स्मैक बरामद किया गया़ थानाध्यक्ष बीरबल कुशवाहा ने बताया कि स्मैक जब्त कर गिरफ्तार आरोपित को जेल भेज दिया गया है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है