तुर्की थाना क्षेत्र के छाजन पसरवारा का रहने वाला था युवक शव आम की डाली में गमछा के फंदे से लटका हुआ था रात 10 बजे यूट्यूबर को घर से बुलाकर दिया घटना को अंजाम एफएसएल की टीम बुलायी, डॉग स्क्वायड भी नहीं खोज पाया सुराग प्रतिनिधि, कुढ़नी तुर्की थाना क्षेत्र के छाजन पसरवारा में बदमाशों ने एक यूट्यूबर की गला दबाकर हत्या कर दी और शव आम के पेड़ लटका दिया़ मंगलवार की सुबह पेड़ पर गौरव कुमार (24) का लटका शव देख लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा़ परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर तुर्की थानाप्रभारी दलबल के साथ बगीचे में पहुंचे और घटना की छानबीन की. शव आम की डाली में गमछा के फंदे से लटका हुआ था. पुलिस ने मौके से मोबाइल व चप्पल बरामद किया. शव को नीचे उतार पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भेज दिया गया. वह स्थानीय निवासी स्व. उमेश भगत का पुत्र था. बेटे का शव देख गौरव की मां इंदिरा देवी दहाड़ मारकर विलाप करती रही. साथ ही बेटे की हत्या किये जाने की बात पुलिस से कहती रही. वह हत्या में शामिल कई लोगों का नाम ले रही थी. कहा कि सोमवार की रात दस-साढ़े दस बजे किसी ने फोन कर गौरव को बुलाया था. उसके बाद वह लौट कर घर नहीं आया. जमीन विवाद में गौरव की हत्या होने की बात कह रही थी. मामले में अभी तक आवेदन थाना को नहीं दिया गया है. इधर, पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के लिए एफएसएल की टीम बुलायी. डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया. लेकिन हत्यारों का कोई सुराग नहीं मिल पाया. एफएसएल की टीम मृतक का मोबाइल, हेड फोन, कपड़े व गमछा जांच के लिए अपने साथ ले गयी है. तुर्की थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया युवक की हत्या हुई है. कान से लगा हेड फोन और उसका मोबाइल बरामद हुआ है. लिखित शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है