Bihar Crime News: बिहार के नालंदा जिला में शौचालय टंकी से एक शव बरामद किया गया है. परिजनों का कहना है कि 15 सितंबर की रात को इस घटना को अंजाम दिया गया है. हिलसा थाना क्षेत्र की पुलिस ने 17 सितंबर को इस घटना को लेकर मामला दर्ज की. जिसके बाद छानबीन शुरू की तो लाश शौचालय की टंकी में मिली. मृतक की पहचान दामोदर गांव निवासी 40 वर्षीय संतोष कुमार के रूप में की गई है.
डेकोरेशन का कारोबारी था संतोष
घटना के संबंध में परिजनों का कहना है कि मृतक संतोष कुमार डेकोरेशन का कारोबार करता था. 15 सितंबर को मरांची गांव निवासी बिक्कू चौधरी डेकोरेशन का साटा बुक किए और अपने साथ संतोष और उसके बेटे रोहित कुमार को हिलसा के इन्दौत गांव स्थित जगलाल चौधरी के घर ले गए. जिसके बाद रात अधिक हो गई तो वहां रुकने को बोला गया. उसी रात संतोष की हत्या कर उसके शव को घर के शौचालय की टंकी में दफना दिया गया.
Also Read: बिहार में गंगा ने धरा रौद्र रूप, पटना में 76 स्कूल बंद, सात पंचायत के दर्जनों गांव डूबे
बेटा ने अपने पिता के बारे में आरोपी से पूछा तो उसका भी गला घोंटा
जब अहले सुबह रोहित की नींद खुली तो उसने अपने पिता को पास में नहीं देखा. जिसके बाद उसने आरोपी विक्कू से पिता के बारे में पूछा लेकिन उसने ठीक से जवाब नहीं दिया. उसके बाद लगातार इस बारे में रोहित विक्कू से पूछता रहा. जिस वजह से गुस्से में आकर आरोपी ने उसे भी खेत में ले जाकर बेरहमी से मारा. उसका गला घोंट दिया और मार हुआ समझकर नग्न अवस्था में उसे खेत में ही छोड़ दिया.
Also Read: बेतिया में पत्नी के सामने पति को खा गया बाघ, देखती रह गई बेबस पत्नी, बकरी चराने खेत गए थे दंपती
पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपी ने जुर्म कबूला
जब रोहित को कुछ देर बाद होश आया तो वो वहां से भागते हुए घर पहुंचकर घटना की जानकारी परिवार के लोगों को दी. जिसके बाद परिजनों ने संतोष की खोजबीन शुरू की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. उसके बाद संतोष की पत्नी सुजाता देवी ने 17 सितंबर को हिलसा थाने में लिखित आवेदन दिया. जिसके बाद हिलसा पुलिस ने साटा बुक करने वाले विक्कू को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपी ने सबकुछ बताते हुए अपना जुर्म कबूल कर लिया.
वहीं पुलिस का कहना है कि इस घटना के संबंध में आरोपी से पूछताछ की जा रही है. जल्द हीं मामले का खुलासा कर लिया जाएगा. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है.
पेजर धमाकों से क्या Mosad ने लिया से Hezbullah से बदला