Bihar News: बिहार के नालंदा में गुरुवार की रात पुलिस ने एक विशेष अभियान के तहत बदमाशों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. इस अभियान के तहत पुलिस ने 80 लोगों को गिरफ्तार किया है. एसपी भारत सोनी ने इस कार्रवाई की जानकारी शुक्रवार को एक प्रेस रिलीज जारी कर दी है. पुलिस की तरफ से इस तरह की कार्रवाई से बदमाशों में हड़कंप मच गया है. एसपी के आदेश पर पुलिस लगातार विशेष अभियान चला रही है और अपराधियों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज रही है. खास बात यह है कि जिले के एसपी भारत सोनी खुद इस अभियान का नेतृत्व करते हैं.
अवैध शराब कारोबार में 38 गिरफ्तार
जिला पुलिस की इस विशेष अभियान में सबसे ज्यादा गिरफ्तारियां अवैध शराब कारोबार से जुड़ी हुई हैं, जिसमें 38 लोगों को पकड़ा गया है. साथ ही 4.250 लीटर देशी शराब और 5.810 लीटर विदेशी शराब भी बरामद की गई है. पुलिस ने 14 लोगों को वारंट के आधार पर गिरफ्तार किया है, वहीं 62 वारंटों का निष्पादन भी किया गया है. हत्या के प्रयास के मामले में 6 लोगों को पकड़ा गया है और 81 वाहनों से 92,500 रुपये का जुर्माना भी वसूला गया है.
सारे थाना पुलिस पर हमला करने के आरोपी गिरफ्तार
जिला पुलिस ने सारे थाना पुलिस पर हमला करने के मामले में 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में कैशर इक्बाल, मो० कासीम, मो० हमाद अहसन, मो० एहसान आलम, मो० नईअर इकबाल, मो० मोजीम आलम, सत्रुधन कुमार, बिरमणी कुमार, सोनु कुमार, लाला कुमार, सुरज कुमार, करण कुमार और पहलाद कुमार शामिल हैं, ये सभी सारे थानाक्षेत्र के जाना गांव के रहने वाले हैं.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
विशेष अभियान को लेकर एसपी ने क्या कहा?
एसपी भारत सोनी ने इसको लेकर जानकारी देते हुए बताया कि जिले में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठकर बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए दिशा-निर्देश दिए जाते हैं. उन्होंने कहा कि पुलिसिंग को और बेहतर बनाने के लिए लगातार निर्देश दिए जाते हैं. गंभीर मामलों में फरार बदमाशों को जल्दी पकड़ा जाए ताकि आम जनता में भय का माहौल न बने और समय रहते अपराधों का खुलासा किया जा सके. इस विशेष अभियान के तहत 80 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है, जिनके खिलाफ विभिन्न प्रकार के मामलों में गिरफ्तारी की गई.