11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहारशरीफ से अस्थावां रेल लाइन का नरेंद्र मोदी ने किया लोकार्पण, अब जल्द दौड़ेगी ट्रेन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार को तीन वंदे भारत ट्रेन देने के साथ साथ बिहारशरीफ अस्थावां रेल लाइन का भी लोकार्पण किया. इस रेलखंड के चालू हो जाने से इस इलाके में आवाजाही सुगम होगी.

नालंदा. बिहारशरीफ से अस्थावां के बीच ट्रेन का परिचालन अब जल्द शुरू होगा. मंगलवार (12 मार्च) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अस्थावां रेलवे स्टेशन का लोकार्पण किया. इसके साथ ही नालंदा के लोगों को एक और नई रेल लाइन की सौगात मिल गई है. इससे इस इलाके में आवाजाही और सुगम होगी. आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद कौशलेंद्र कुमार थे. इस दौरान रेलवे के कई अधिकारी भी मौजूद रहे.

बरबीघा तक होना है रेल परिचालन

यह बिहारशरीफ-शेखपुरा रेलखंड का ही एक हिस्सा है. इस साल बरबीघा तक रेल परिचालन शुरू होने की संभावना है. पूरे रेलखंड पर करीब 1473 करोड़ रुपये खर्च होना है. अस्थावां स्टेशन पर कार्यरत प्रभारी मैनेजर चंद्रशेखर प्रसाद ने बताया कि इस रेलखंड पर फिलहाल एक मेमू ट्रेन बिहारशरीफ से अस्थावां तक चलाई जाएगी. मालगाड़ी का परिचालन पहले हो चुका है. इस नई रेल लाइन के बन जाने से ग्रामीण इलाकों के लोगो में काफी खुशी है. पहले लोगो को बिहार शरीफ आने में काफी परेशानी होती थी. अब सीधे ट्रेन से पहुंच जाएंगे.

Also Read: बिहार में जमाबंदी का ऑन लाइन रशीद हुआ मान्य, जमीन मालिक जल्द से जल्द करा लें यह काम

बिहारशरीफ-किऊल की दूरी हुई 69 किलोमीटर

तत्कालीन रेल मंत्री नीतीश कुमार ने वर्ष 2003 ने शेखपुरा में बिहारशरीफ-शेखपुरा रेलखंड के निर्माण की शुरुआत की थी. जमीन अधिग्रहण एवं अन्य प्रशासनिक कारणों से इस रेलखंड के निर्माण अवधि में लगातार विस्तार किया जाता रहा था. 2023 के जून में रेलखंड पर अस्थावां तक रेलवे ने ट्रायल किया था. बिहारशरीफ-बरबीघा रेलखंड का अस्थावां स्टेशन एक महत्वपूर्ण स्टेशन होगा. इसलिए अभी बिहार शरीफ से अस्थावां तक ही परिचालन किया जाएगा. जल्द ही मुख्य लाइन किउल से जुड़ जाएगी. इससे बिहारशरीफ-किऊल की दूरी करीब 69 किलोमीटर रह जाएगी. बिहारशरीफ से अस्थावां की दूरी 13 किलोमीटर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें