15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजगीर से कोलकाता जाना हुआ आसान, सांसद ने नयी ट्रेन को किया हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

New Train in Bihar: रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इस ट्रेन को अभी ट्रायल के रूप में 31 दिसम्बर 2024 तक चलाया जाएगा. अगर पैसेंजर की संख्या अच्छी रही तो इसे आगे के दिनों के लिए विस्तारित किया जा सकता है.

New Train in Bihar: राजगीर. राजगीर से कोलकाता जाना अब और सुगम हो गया है. रेलवे ने राजगीर को एक और ट्रेन का तोहफा दिया है. राजगीर रेलवे स्टेशन पर रविवार को सांसद कौशलेंद्र कुमार इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. निर्धारित समय 1 बजे यह ट्रेन राजगीर स्टेशन से खुली. इस मौके पर रेलवे के अधिकारियों सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे. इस ट्रेन के शुरु होने से जहां राजगीर के लोगों का कोलकाता जाना आसान हो गया, वहीं बंगाली पर्यटकों को राजगीर तक लाने में भी यह ट्रेन काफी कारगर साबित होगी.

इस रूट से जायेगी ट्रेन

यह ट्रेन राजगीर बिहारशरीफ करनौती, मोकामा, किऊल आसनसोल के रास्ते हावड़ा तक जायेगी. यह ट्रेन राजगीर से मोकामा तक गाड़ी संख्या 03240 बनकर, जबकि मोकामा से राजगीर तक गाड़ी संख्या 03239 बनकर चलेगी. वहीं मोकामा-हावड़ा के बीच यह ट्रेन पूर्व की ही तरह गाड़ी संख्या 13029/13030 बनकर चलेगी. राजगीर से मोकामा के बीच इस ट्रेन का ठहराव नालंदा, पावापुरी, बिहारशरीफ, वेना, हरनौत, करनौती जंक्शन, अथमलगोला, बाढ़ और पंडारक के बीच किया गया है. कुल 12 बोगी के इस ट्रेन में 3 स्लीपर,7 जेनरल, और 2 दिव्यांग बोगी लगे होंगे.

31 दिसंबर तक होगा ट्रायल

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इस ट्रेन को अभी ट्रायल के रूप में 31 दिसम्बर 2024 तक चलाया जाएगा. अगर पैसेंजर की संख्या अच्छी रही तो इसे आगे के दिनों के लिए विस्तारित किया जा सकता है. राजगीर मोकामा स्पेशल ट्रेन राजगीर से प्रत्येक दिन 1 बजे खुलेगी और 3 :37 बजे मोकामा पहुंचेगी. मोकामा में 10 मिनट स्टोपेज के बाद संध्या 15:47 बजे हावड़ा के लिए प्रस्थान करेगी और हावड़ा अगले दिन सुबह 03:37 में पहुंचेगी. वहीं, वापसी में यह ट्रेन 23:20 बजे हावड़ा से खुलेगी और 9:45 बजे मोकामा पहुंचेगी. जहां 10 मिनट स्टोपेज के बाद 9:55 पर मोकामा से राजगीर के लिए प्रस्थान करेगी और 12:30 बजे राजगीर पहुंचेगी.

Also Read: दरभंगा एयरपोर्ट का टर्मिनल-टू होगा री-अरेंज्ड, बढ़ेगा वेंटिग एरिया, देखें नया लुक

बख्तियारपुर में नहीं जायेगी ट्रेन

यह ट्रेन बख्तियारपुर नहीं जाकर करनौती जंक्शन से रूट चेंज कर मोकामा के लिए प्रस्थान कर जायेगी. हालांकि बख्तियारपुर जंक्शन टच नहीं करने के कारण इसमें लोकल पैसेंजरों की संख्या कम होगी. राजगीर हावड़ा से पूर्व यहां संध्या में खुलने वाली राजगीर दानापुर सवारी गाड़ी में दो बोगी हावड़ा का होता था, जिसे बख्तियारपुर जंक्शन पर हावड़ा जाने वाली पूर्वा एक्सप्रेस में जोड़ा जाता था. फिर इसे बंद कर राजगीर हावड़ा फास्ट पैसेंजर ट्रेन चलाया गया. यह भी बंगाली पर्यटकों को राजगीर तक लाने में काफी कारगर साबित हुआ, परंतु कोरोना काल से इसे भी बंद कर दिया गया. तब से लेकर अबतक स्थानीय लोग राजगीर से हावड़ा तक सुपरफास्ट ट्रेन चलाने की मांग लगातार करते रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें