नवादा कार्यालय. जिले के विभिन्न इलाकों में अवैध बालू खनन विभाग के विरोध विशेष अभियान चलाकर करीब 11 अवैध बालू लदे ट्रैक्टर जब्त किये गये हैं. वही, आरोपित धंधेबाज सहित ट्रैक्टर चालक फरार हो गये. बताया जाता है कि बुंदेलखंड थाना क्षेत्र के तकिया पर धोबी घाट के पास निर्भीक होकर खुरी नदी से बालू का अवैध ढंग से खनन किया जा रहा था. सूचना मिलते पुलिस छापेमारी कर अवैध खनन लदे बालू लदे पांच ट्रैक्टरों को जब्त किया. लेकिन, पुलिस को देखते ही मौका पाकर सभी धंधेबाज व चालक फरार हो गये. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रुस्तमपुर स्थित पंचाने नदी में छापेमारी के दौरान तीन अवैध बालू लदे ट्रैक्टर जब्त किये गये, जबकि मौका पाकर सभी चालक फरार हो गये. इसके अलावा कादिरगंज थाना क्षेत्र के सकरी नदी से एक अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त किया गया है. इसके साथ साथ नरहट थाना वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के इलाके से अवैध बालू लदे एक-एक ट्रैक्टर जब्त किये गये. सभी जब्त ट्रैक्टरों को संबंधित थानों में खड़ा कर अवैध खनन अधिनियम की तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी. खनन निरीक्षक अपूर्वा सिंह ने बताया है कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से करीब 11 ट्रैक्टर स्थानीय पुलिस के सहयोग से बरामद किये गये हैं. इन पर अवैध खनन अधिनियम और परिवहन के विभिन्न धारा की तहत कार्रवाई की जा रही है. गौरतलब है कि जिले में करीब चार बालू घाट से बंदोबस्ती धारकों के द्वारा बालू उत्खनन का कार्य चल रहा है. लेकिन, मोटे रुपये कमाने के चक्कर में अब भी जिले के विभिन्न हिस्सों से अवैध रूप से बालू खनन से बाज नहीं आ रहे हैं.
अवैध बालू लदे 11 ट्रैक्टर जब्त, चालक हुए फरार
जिले के विभिन्न इलाकों में अवैध बालू खनन विभाग के विरोध विशेष अभियान चलाकर करीब 11 अवैध बालू लदे ट्रैक्टर जब्त किये गये हैं. वही, आरोपित धंधेबाज सहित ट्रैक्टर चालक फरार हो गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement