18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: नवादा में मालगाड़ी से टकराई ऑटो, हादसे में एक की मौत

Bihar: नवादा में रविवार को एक बड़ा हादसा हुआ. यहां यात्रियों ने भरी ऑटो पटरी पार करते वक्त मालगाड़ी से टकरा गयी. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गयी, जबकि सात लोग घायल हो गये हैं.

Bihar: नवादा. रविवार को नवादा में एक भीषण हादसा हुआ. यात्रियों से भरी एक ऑटो यहां मालगाड़ी से टकरा गयी. इस टक्कर में ऑटो पर सवार एक महिला की मौत हो गई, जबकि 7 लोग गंभीर रूप घायल हो गए हैं. ऑटो पर सवार होकर करीब आधा दर्जन लोग जा रहे थे. इसी बीच रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान वह मालगाड़ी के चपेट में आ गई. सभी घायलों सदर अस्पताल भेजा गया है. घटना नेमदारगंज थाने के चातर हाल्ट की बताई जा रही है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

ककोलत से लौट रहे थे सभी

जानकारी के अनुसार मृतक महिला की पहचान सीतामढ़ी थाना क्षेत्र के सिरसा गांव निवासी शंकर कुमार की पत्नी ब्यूटी कुमारी के रूप में हुई है. ब्यूटी अपने भाई मुरारी कुमार की शादी में मायके आर्यन गांव आई थी. 18 अप्रैल को भाई की शादी संपन्न होने के बाद आज सभी परिवार ककोलत गए थे. ककोलत से स्नान कर सभी ऑटो से घर लौट रहे थे, तभी चातर हॉल्ट के समीप अवैध फाटक को पार करने के दौरान ऑटो मालगाड़ी की चपेट में आ गई.

हादसे में दो की हालत नाजुक

स्थानीय मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार ऑटो में सवार सभी लोग एक ही परिवार से थे. हादसे में ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है. महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. हादसे में घायल सात लोगों में से दो की हालत नाजुक बनी हुई है. हादसे में घायल हुए सभी सात लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. प्राथमिक उपचार के बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.

चातर हाल्ट के समीप हुआ हादसा

घटना की जानकारी देने हुए आरपीएफ के एसआई मुकेश कुमार ने बताया कि नवादा के केजी रेलखंड पर चातर हाल्ट के समीप रेलवे क्रॉसिंग पार कर रही एक सवारी से भरी ऑटो मालगाड़ी से टकरा गई. हादसे में एक महिला की मौत हो गई है, जबकि एक अन्य महिला और एक बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है. ऑटो करीब आठ लोगों को लेकर जा रही थी. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. घटना रविवार की दोपहर 11:30 बजे के आसपास हुई.

हंगामे के कारण रेल सेवा बाधित

हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने पटरी जाम कर दिया. लोग रेलवे फाटक की मांग कर रहे थे. अंततः समझा-बुझा कर 1:25 बजे रेल यातायात को बहाल किया जा सका. आरपीएफ बल गया-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन को सुचारू रूप से घटनास्थल से निकालने की व्यवस्था में जुटी है. गया-हावड़ा तिलैया में खड़ी है, जबकि 03615 फ़ास्ट पैसेंजर नवादा में खड़ी है. आरपीएफ बल घटना स्थल पर पहुंच कर ट्रैक को सुचारू कराने में लगी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें