25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Crime: नवादा में अपराधियों ने पीट-पीट कर की युवक की हत्या, फिर शव को शोभिया नदी में फेंका

Bihar Crime: नवादा में अपराधियों ने पीट-पीट कर एक युवक की हत्या कर दी है. घटना के बाद शव को शोभिया नदी में फेंक कर फरार हो गए.

Bihar Crime: नवादा नगर थाना क्षेत्र के शोभिया मंदिर के पीछे नदी से एक शव को पुलिस ने बरामद किया है. उसके शरीर पर कई गंभीर चोट के निशान हैं. कयास लगाया जा रहा है कि अज्ञात अपराधियों ने युवक की पीट-पीट कर हत्या कर शव को नदी में फेंक दिया है. शव को कब्जे में लेकर पुलिस जांच में जुट गयी है. जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के कुंभी बेलदरिया निवासी उपेंद्र चौधरी के बेटे सुमित कुमार के रूप में हुई है.

युवक के शरीर पर कई गंभीर चोट के निशान

नगर थाने में उसकी गुमशुदगी का 10 फरवरी 2025 को परिजनों ने मामला दर्ज कराया था. लेकिन, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम को लेकर पुलिस व्यस्त थी. इस कारण युवक की तलाश के लिए पुलिस कोई पहल नहीं कर पायी थी. लेकिन, दो दिन बाद नगर थाना क्षेत्र की राजदेवर कॉलोनी के पास शोभिया नदी से गुम युवक शव बरामद हुआ है. परिजनों के अनुसार, समय पर पुलिस कार्रवाई करती, तो व्यक्ति की जान नहीं जाती. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

क्या कहते हैं थानेदार

इस बाबत थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि बरामद शव के शरीर पर कई गहरे जख्म हैं. ऐसा प्रतीत होता है कि युवक की पीट-पीट कर हत्या की गयी है. शव को ठिकाना लगाने को लेकर नदी में फेंक दिया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.

पुलिस की कार्यशैली पर सवार

बता दें कि आये दिन किसी न किसी आपराधिक घटना लगातार होने से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहा है. अगर, समय पर पुलिस तत्परता दिखाती, तो शायद युवक की लाश उठाने की नौबत नहीं आती.

Also Read: Bihar News: इंटर की परीक्षा देने पहुंची युवती प्रेम की परीक्षा में हुई पास, एग्जाम सेंटर से निकलते ही प्रेमी संग लिए सात फेरे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें