12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवादा से पटना आना होगा आसान, बिहारशरीफ तक बिछेगी रेल लाइन, रेलवे बोर्ड ने दी मंजूरी

Bihar News: अब जल्द ही नवादा से बिहारशरीफ होकर पटना सीधे ट्रेन से यात्री आएंगे. इसके लिए बिहारशरीफ और नवादा के बीच नई रेललाइन बनाई जाएगी. इसकी सर्वे रिपोर्ट पर रेलवे बोर्ड ने मुहर लगा दी है.

Bihar News: अब जल्द ही नवादा से बिहारशरीफ होकर पटना सीधे ट्रेन से यात्री आएंगे. इसके लिए बिहारशरीफ और नवादा के बीच नई रेललाइन बनाई जाएगी. इसकी सर्वे रिपोर्ट पर रेलवे बोर्ड ने मुहर लगा दी है. सबकुछ ठीक रहा, तो अगले महीने रेललाइन बिछाने का काम शुरू हो जाएगा. दानापुर रेलमंडल की ओर से दी गई सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार नवादा से बिहारशरीफ तक करीब 998.39 करोड़ रुपये की लागत से 31.5 किलोमीटर तक रेल लाइन बिछाई जाएगी.

रेलवे बोर्ड ने निर्माण कार्य की दी मंजूरी

17 सितंबर को नवादा के सांसद विवेक ठाकुर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुकालात कर देवधर-बनारस वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत के लिए धन्यवाद दिया. साथ ही नवादा में रेल सुविधाएं बढ़ाने और बिहारशरीफ-नवादा रेललाइन के निर्माण की चर्चा की. इसके बाद रेल बोर्ड ने सर्वे रिपोर्ट पर मुहर लगाते हुए निर्माण कार्य के लिए मंजूरी दे दी है.

Also Read: छपरा में गंगा और सरयू का बढ़ा जलस्तर, शहरी इलाकों में घुसा पानी, निचले इलाके में बसे लोग पलायन को मजबूर

अब पटना से सीधे जुड़ जाएगा नवादा, कई दशकों से थी मांग

ऐसे में अब पटना से नवादा सीधे रेललाइन से जुड़ जायेगा. वर्तमान में नवादा से ट्रेन से किऊल होकर पटना आना पड़ता है और करीब 205 किमी की दूरी तय करनी पड़ती है. नवादा-बिहारशरीफ रेललाइन बनने के बाद यह दूरी महज 110 किलोमीटर रह जाएगी. मतलब यात्रियों को करीब 100 किलोमीटर दूरी काम तय करनी पड़ेगी. कई दशकों से नवादा-बिहारशरीफ रेललाइन बनाने की मांग की जा रही है, जो पूरी होने जा रही है.

नवादा और बिहारशरीफ के बीच बनेंगे करीब चार स्टेशन

जानकारी के मुताबिक नवादा और बिहारशरीफ के बीच करीब चार स्टेशन बनाए जाएंगे. जिससे बीच के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों की यात्रियों को भी आने जाने में आसानी होगी. बता दें की सरकार के इस फैसले से नवादा वासियों में खुशी की लहर है.

खाई में गिरी BSF जवानों से भरी बस, हादसे में तीन शहीद, 32 घायल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें