16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: पुलिस की सख्ती से नवादा में अपराधियों पर शिकंजा, 7 दिन में 389 गिरफ्तार

Bihar Police: बिहार के नवादा जिले में पिछले सात दिनों में बड़े पैमाने पर छापेमारी अभियान चलाया गया. जिसमें कुल 389 फरार आरोपितों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान ने जानकारी दी कि यह अभियान 23 से 29 सितम्बर तक चला और सभी थाना क्षेत्रों में इसे अंजाम दिया गया.

Bihar Police: बिहार के नवादा जिले में पिछले सात दिनों में बड़े पैमाने पर छापेमारी अभियान चलाया गया. जिसमें कुल 389 फरार आरोपितों को गिरफ्तार किया गया. नवादा SP अभिनव धीमान ने जानकारी दी कि यह अभियान 23 से 29 सितम्बर तक चला और सभी थाना क्षेत्रों में इसे अंजाम दिया गया. हत्या के प्रयास, पुलिस पर हमला, दुष्कर्म और मद्य निषेध संबंधी मामलों में बड़ी संख्या में गिरफ्तारियां की गईं.

पुलिस द्वारा जब्त किया गया अवैध शराब

पुलिस ने इन आरोपितों से 4622 लीटर महुआ शराब और 41.09 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की. साथ ही दो ट्रैक्टर, तीन ट्रक, एक रिक्शा, दो ठेला, 20 मोटरसाइकिल, दो कार, एक पिकअप और चार टेम्पू भी जब्त किए गए. इसके अलावा दो देसी कट्टे भी बरामद किए गए हैं. पुलिस ने वाहन जांच के दौरान 5 लाख 56 हजार 500 रुपये का जुर्माना भी वसूला.

ये भी पढ़े: पूजा में सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने किये विशेष इंतजाम, सादी वर्दी में तैनात रहेगी पुलिस

नवादा SP ने क्या कहा

इसके अलावा 3.96 किलोग्राम गांजा, सात तसला, दो चुलाई मशीनें, तीन गैस चूल्हे, दो गैस सिलेंडर और नौ मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं. पुलिस ने छह पेज का कस्टमर डाटा शीट और चार अपहृता भी बरामद किए. एसपी धीमान ने कहा कि नवादा पुलिस इस तरह के गंभीर अपराधों के आरोपितों की गिरफ्तारी और उन्हें सजा दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें