13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में अतिक्रमणकारियों पर चला प्रशासन का डंडा

डेढ़ लाख रुपये से अधिक वसूल गया जुर्माना

नवादा नगर.

शहर में जाम की समस्या को देखते हुए नगर पर्षद व यातायात पुलिस ने संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस दौरान जेसीबी के माध्यम से दुकान के आगे लगे अतिक्रमण को हटा दिया गया. इससे अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया. यह अभियान यातायात थाना अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार के नेतृत्व में चलाया गया और जुर्माने की राशि वसूली की गयी. यातायात थाना अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने कहा कि शहर में नगर पर्षद और यातायात पुलिस ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. नो पार्किंग जोन एरिया, वनवे, यातायात नियमों का उल्लंघन कर खड़ी गाड़ियों में पांच इ-रिक्शा, 17 मोटरसाइकिल को क्रेन की मदद से यातायात थाना पर लगाया गया. प्रजातंत्र चौक से मेन रोड, रजौली बस स्टैंड, अस्पताल रोड, इंदिरा चौक रेलवे गुमटी पर लगाये गये अतिक्रमण को नगर पर्षद के सहयोग से लगभग दो सौ ठेला व रोड पर लगाये गये दुकान को अतिक्रमणमुक्त किया गया.दुकान व वाहन से कुल एक लाख 65 हजार अतिक्रमणकारियों से जुर्माने की राशि वसूल की गयी है. कुछ लोगों को चेतावनी भी दी गयी है. इसके बाद भी दुकानदार अतिक्रमण से बाज नहीं आते हैं, तो उनलोगों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. शहर में प्रतिदिन जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. इसको देखते हुए यह कार्रवाई की गयी है.जाम की समस्या:

मेन रोड, लाल चौक,रजौली स्टैंड, अस्पताल रोड स्टेशन रोड आदि जगह पर जबरदस्त जाम प्रतिदिन देखने को मिलता है. 10 मिनट का सफर लोग एक घंटे में करते हैं. नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि अतिक्रमण करने वाले के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी. और अब यह अभियान लगातार चलेगी. मौके पर यातायात थाना अध्यक्ष सहित पुलिस अवर निरीक्षक विजय कुमार, अरुण कुमार, नगर परिषद के कृष्ण नंदन कुमार, आफ़ताब मुन्ना खान, जावेद खान इत्यादी दर्जनो पुलिस बल मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें