17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्री-मानसून की पहली बारिश ने पहुंचायी राहत

गिरा पारा, आकाश में छाये रहे बादल, चली ठंडी हवाएं

नवादा नगर. जिले में पिछले एक माह से प्रचंड गर्मी झेल रहे जिलेवासियों को बुधवार की रात हुई प्री-माॅनसून की पहली बारिश ने राहत पहुंचायी है. तेज हवा के साथ बारिश हुई. इसके साथ ही मौसम सुहावना हो गया. ठंड-ठंडी हवाएं चलने से लोगों को गर्मी से राहत मिली. पिछले एक महीने से नवादा का अधिकतम तापमान 44 से 48 डिग्री सेल्सियस के बीच चल रहा था. रात में हुई बरसात से अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गयी. गुरुवार को जिले का अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री व न्यूनतम तापतान 25.2 डिग्री बताया जा रहा है. हल्की, बारिश से फसलों को भी राहत मिली है. गुरुवार की सुबह भी बादल छाये रहे, लेकिन फिर दोपहर होते-होते कड़ाके की धूप निकल आयी. रात में हुई हल्की बारिश के कारण गर्मी से लोगो को राहत, तो मिली पर शहर के सड़कों पर जलजमाव का नजारा देखने को मिल गया और नगर पर्षद की पोल खोल कर रख दी है. नगर पर्षद जहां करोड़ों रुपये के सफाई यंत्र की खरीदारी कर रहे हैं. और चकाचक नवादा की बात कर रहे है. ये सारे वादे टॉय-टॉय फीस हो गयी. माॅनसून आने से पहले नालियों की सफाई के दावत ठोकने वाले नगर पर्षद को माॅनसून की पहली बारिश ही शहर का नजारा दिखा दिया है. अभी पूरी बरसात बाकी है. शहर के स्टेशन रोड, हरिशचंद्र स्टेडियम रोड, सब्जी बाजार व शहर के निचले हिस्सों जलजमाव की स्थिति बन गयी है. इससे राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, जिले के किसान ओरैना गांव के मनोज कुमार, सुंदरा के बसंत कुमार, कुंजिला के वृजनंदन प्रसाद कुंजिला ने कहा कि माॅनसून की पहली हल्की बारिस से मूंग और सब्जी के पौधों को फायदा हुआ है. पर बिचड़ा डालने के लिए और बारिश की जरूरत है. मऍनसून का इंतजार: मौसम विभाग की माने तो 25 जून तक हल्की बारिस जिले कहीं-कहीं होगी. 25 जून के बाद पूरे जिले में अच्छी बारिश होने की संभावना बतायी है. मौसम वैज्ञानिक रोशन कुमार ने बताया कि बारिश होने के बाद तापमान में गिरावट आयी है, जहां 44 डिग्री तापमान था. वहीं गुरुवार का मैक्सिमम तापमान 36.6 डिग्री न्यूनतम 25.2 डिग्री रहा. 25 जून के बाद लगातार भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त की गयी है. इन्होंने प्रेस रिलीज कर जानकारी दिया कि मॉनसून की शुरुआत होने से वातावरण में नमी की मात्रा बढ़ने के साथ ही निचले स्तर पर पूर्वी तथा पश्चिमी हवा का सम्मिश्रण होने व तापमान के उच्चतर स्तर पर 30-40 डिग्री बने रहने के कारण तीव्र वज्रपात एवं आंधी तूफान के लिए अनुकूल परिस्थिति उत्पन्न होती है. परिणाम स्वरुप जिले में एक या दो स्थानों में वज्रपात तथा तेज आंधी चलने की प्रबल संभावना है.अतः ऐसी स्थिति में लोगो को सतर्क रहने की सलाह दी जाती है. कहां कितना बारिश हुआ: अकबरपुर 3.2 मिलीमीटर, नरहट 3.2 मिलीमीटर, वारिसलीगंज 2.4 मिलीमीटर, नवादा सदर 13.0 मिलीमीटर, पकरीबरवां 2.2 मिलीमीटर, रजौली 5.0 मिलीमीटर, नारदीगंज 2.4 मिलीमीटर, गोविंदपुर 5.6 मिलीमीटर,मेसकौर 1.2 मिलीमीटर और कौआकोल 24.0 मिलीमीटर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें