18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिस्टल व तीन कारतूस के साथ लूट के 75000 रुपये बरामद, महिला सहित दो गिरफ्तार

संचालक के मौसरे भाई ने ही अपने अन्य साथियों के साथ दिया लूट की घटना को अंजाम

नवादा कार्यालय. वारिसलीगंज, पकरीबरवां पथ पर सीएसपी संचालक से लाखों रुपये लूट के मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. जानकारी के अनुसार लूट को अंजाम देने वाले एक अपराधी को एक पिस्टल व कारतूस, बाइक व लूटे गये करीब 75000 रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया है. बरामद कर लिया गया है. पुलिस कार्यालय में एसडीपीओ पकरीबरावां महेश चौधरी ने प्रेसवार्ता में बताया कि पिछले सात अक्त्तूबर 2024 को वारिसलीगंज यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से निकासी कर सीएसपी कर्मी ने राशि निकाल कर पकरीबरावां अपने घर लौट रहे थे. इसी बीच वारिसलीगंज से ही पीछा कर दिनदहाड़े लोदीपुर मोड़ के पास हथियार की भय दिखाकर करीब दो लाख रुपये लूट लिये थे. पुलिस ने पीड़ित के लिखित बयान पर मामले दर्ज कर अनुसंधान में जुट गयी थी. एसपी अभिनव धीमान के निर्देश पर एसडीपीओ की नेतृत्व में एक एसआइटी टीम गठित किया गया था. टीम ने मानवीय जांच तथा विभिन्न तकनीकी अनुसंधान में छापेमारी में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया, जिसके पास लूट में उपयोग की गयी एक बाइक, एक पिस्टल व तीन कारतूस बरामद किये गये हैं. गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर लूट के करीब 75 हजार रुपये भी बरामद कर लिया गया है. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान पकरीबरावां थाना क्षेत्र के छोटी तालाब मुहल्ले निवासी जमाल ख़ान के बेटे ताबिश खान व दोस्ततली बिगहा निवासी महिला रहनुमा परवीन के रूप में हुई है. इसमें ताबिश खान सीएसपी संचालक की मौसेरे भाई लगता है, इन्होंने ही अपने अन्य साथियों के साथ लूट की अंजाम दिया था. बताते चले कि सात अक्त्तूबर 2024 को वारिसलीगंज पकरीबरावां पथ पर लोदीपुर मोड़ स्थित दिनदहाड़े कुछ नकाबपोश बाइक सवार अपराधियों ने मिलकर एक बाइक सवार सीएसपी संचालक कर्मी से करीब दो लाख रुपये लूट की अंजाम दिया था. लूट को अंजाम देते हुए आसानी से लुटेरे भागने में सफल रहा था. लेकिन, मामले की पुलिस गंभीरता देखते हुए एसपी की निर्देश पर एसआइटी टीम गठित करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी थी. पुलिस मानवीय जांच सहित अन्य तकनीकी मदद से लूट में शामिल दो आरोपित को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधियो की निशानदेही पर लूटी गयी कुछ राशि सहित लूट में उपयोग की गयी बाइक व हथियार बरामद कर लिये गये हैं. लूट की योजना सीएसपी संचालक की अपने मौसेरे भाई ही रची थी, जानकारी के अनुसार इसके लिए वह दो अन्य साथियों को साथ कर लूट की अंजाम दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें