Road Accident: आंखों का इलाज करवा कर बिहारशरीफ से लौट रहे नाना-नाती की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी. परिजनों ने बताया कि रिश्ते में नाना सुरेंद्र महतो अपनी आंखों की जांच करवाकर नाती के साथ बाइक से घर लौट रहे थे. इस दौरान मस्तानगंज के हनुमान मंदिर के निकट अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इससे फरहा निवासी 45 वर्षीय सुरेंद्र महतो व उनके नाती 25 वर्षीय नीतीश कुमार की मौत हो गयी. बताया जाता है कि दुर्घटना के बाद गाड़ी रोड के डिवाइडर से टकरा गयी थी.
गिरिजा के पिता और पुत्र की हुई मौत
फरहा के सुरेंद्र महतो, पिता स्वर्गीय सुखदेव महतो के साथ मृतक के नाती मुरहेना निवासी नीतीश कुमार की मौत हो गयी. मुरहेना के धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि गिरिजा देवी के पिता सुरेंद्र महतो को बाइक चलाना नहीं आता था. इस कारण अपने साथ बड़े नाती नीतीश कुमार को ले गये. इलाज करवा कर बिहार शरीफ से दोनों मोटरसाइकिल से अपने घर फरहा लौट रहे थे. इसी क्रम में मस्तानगंज के निकट किसी अज्ञात वाहन से टकराकर गिर गये और डिवाइडर से टकराकर मौत हो गयी.
घटना के समय हुई तेज आवाज
लोगों ने बताया कि दुर्घटना के समय जोरदार आवाज हुई. इससे आसपास के लोग दौड़कर आये और लोगों ने अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने मौत की पुष्टि कर दी. परिजनों को सूचना मिलते ही अस्पताल आये. पोस्टमार्टम के बाद लाश को परिजनों को सौंप दी गया.
परिवार में मचा कोहराम
एक ही साथ एक ही परिवार के दो सदस्यों की मौत से परिवार में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. बताते चलें कि मृतक सुरेंद्र महतो के दो पुत्री हैं. इसमे एक अविवाहित हैं. पिता की मृत्यु के बाद घर की पूरी जिम्मेवारी बड़ी बहन गिरिजा देवी के उपर आ गया है. उन्हें अपने पिता और पुत्र की मौत की शोक से बाहर आकर परिवार की देखरेख करनी होगी.
मृतक नीतीश घर में सबसे बड़ा था
नांदेलाल प्रसाद अपने बड़े पुत्र की असमय मौत से सदमे में हैं. कुछ भी बोलने की स्तिथि में नहीं है. पुत्र और ससुर की एक साथ हुई मौत ने नांदेलाल को झकझोर कर रख दिया है. अस्पताल में आनंद कुमार, अखिलेश कुमार, उत्तम कुमार, चंदन कुमार, संतोष कुमार, विकास कुमार, पप्पू, विपिन, अरविंद, राहुल के साथ शोकाकुल परिवार के सैकड़ों लोग मौजूद थे.