21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिलाधिकारी ने किया प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण

बीडीओ से प्रखंड के कार्य की गति और कई मुद्दों पर पूछताछ की

हिसुआ.

गुरुवार को जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच ने हिसुआ प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया. बीडीओ से प्रखंड के कार्य की गति और कई मुद्दों पर पूछताछ की और आवश्यक निर्देश दिया. उन्होंने आरटीपीएस काउंटर पर लगी भीड़ पर पूछताछ की और काउंडर पर अनावश्यक भीड़ लगाने और बिचौलियों से दूर करने का निर्देश दिया और नाराजगी जाहिर की. आरटीपीएस काउंटर पर किये जा रहे काम के बारे में पूछा और काम को समुचित तरीके से निष्पादन करने का निर्देश दिया. उन्होंने अंचल कार्यालय, बाल विकास, प्रखंड पशु चिकित्सालय, कस्तूरबा बालिका विद्यालय, बुनियाद केंद्र हिसुआ, पंचायती राज कार्यालय आदि का निरीक्षण किया. प्रखंड कार्यालय स्थित जर्जर भवनों को देखा, शौचालय को गंदा पाया गया. उन्होंने साफ-सफाई का निर्देश दिया. अंचल कार्यालय में बायोमेट्रिक एमव सीसी टीवी, कैमरा ठीक कराने का निर्देश दिया. परिसर में निजी वाहनों को का पार्किगं नहीं करने, मवेशियों को परिसर में धूमने आदि पर नाराजगी जतायी और प्रखंड कार्यालय के दोनों प्रवेश द्वार पर गेट लगाने का निर्देश दिया. मौके पर प्रखंड और अंचल के अधिकारी और कर्मी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें