15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

17 से 21 नवंबर तक चलेगा पांच दिवसीय पोलियो अभियान

पोलियो अभियान की सफलता को लेकर निकाली गयी जागरूकता रैली

नवादा कार्यालय. बुंदेलखंड थाना के पास सत्येंद्र मीडिल स्कूल से पोलियो अभियान की सफलता को लेकर जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली को सिविल सर्जन डॉ नीता अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. सीएस ने लोगों से जीरो से पांच वर्ष की बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने की अपील की. उन्होंने इस अभियान की महत्ता पर जोर देते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य जिले के हर बच्चे को पोलियो मुक्त बनाना है. पोलियो से बचाव के लिए इस अभियान में सभी नागरिकों का सहयोग जरूरी है. पोलियो एक गंभीर बीमारी है, जो जीवनभर का अभिशाप बन सकती है. इस अभियान में हर व्यक्ति की भागीदारी अनिवार्य है, ताकि हमारे जिले में पोलियो का खतरा हमेशा के लिए खत्म हो सकें. उन्होंने कहा कि माता-पिता और अभिभावकों को अपने बच्चों को पोलियो की खुराक दिलाना सुनिश्चित करना चाहिए. सभी नागरिकों से आग्रह है कि वे इस अभियान को सफल बनाने में हमारा साथ दें और अपने आसपास के बच्चों के पोलियो ड्रॉप्स दिलवाने के प्रति सजग थे. डीआइओ डॉ अशोक कुमार ने बताया कि 17 से 21 नवंबर तक जिले में पांच दिवसीय पोलियो अभियान चलाया जायेगा. इस अवसर पर सीएस डॉ. नीता अग्रवाल, डीआइओ डॉ. अशोक कुमार, एसएमओ डॉ. अनुप कुमार, एमओआइसी डॉ योगेंद्र पीडी, यूनिसेफ एसएमसी अभिजीत अग्निहोत्री, वीसीसीएम संजय कुमार, बीएमसी वाहिद हुसैन, बीसीएम धनपत पीडी, कौन प्रवीण पांडेय के साथ-साथ सदर अस्पताल नवादा के अन्य कर्मी शामिल थे. टीकाकर्मी टीम से जुड़े महत्वपूर्ण आंकड़े – टीकाकर्मी 1010 एचटीएम टीम – 120 ट्रांजिस्ट टीम – 25 मोबाइल टीम – वन मैन टीम 13 – सब डिपार्टमेंट 52 -मॉनेटरिंग के लिए 345 सुपरवाईजर तैनात – 04 लाख 18 हजार 789 घरों में जायेगी टीम – 04 लाख 60 हजार 757 बच्चों को दवा पिलायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें