16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बदमाशों ने रास्ता रोक कर दो भाइयों के साथ की मारपीट, रेफर

तारगीर-धमौल पथ पर कुतुलपुर विद्यालय के समीप हुई घटना

रजौली. थाना क्षेत्र के तारगीर-धमौल पथ पर कुतुलपुर विद्यालय के समीप बीते सोमवार की शाम को कुछ बदमाशों ने बाजार से सामान खरीदकर लौट रहे दो भाइयों के साथ जमकर मारपीट की. घटना के बाद स्थनीय लोग जुटे और डायल 112 को घटना के बारे में जानकारी दी. पहुंची पुलिस टीम ने घायल को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में चिकित्सक डॉ राघवेन्द्र भारती ने घायल लोगों का इलाज कर बेहतर इलाज के लिए पावापुरी अस्पताल रेफर कर दिया. घायल युवकों की पहचान तारगीर गांव निवासी पप्पू कुमार के पुत्र दीपक कुमार उर्फ नीरज व हरिओम कुमार के रूप में हुई है. घायलों के परिजनों ने बताया कि बीते सोमवार की संध्या लगभग 5:30 बजे नवादा से दुकान का सामान लेकर लौट रहा था. इसी बीच कुतुलपुर विद्यालय के समीप श्रवण रविदास के पुत्र राजा रविदास के साथ रहे पांच-छह लोगों ने रास्ता रोककर बाइक संख्या बीआर 27 डी 8028 को रोककर लोहे के रॉड से मारपीट कर लहूलुहान कर दिया. साथ हीं गले में रहे सोने के चैन व पांच हजार रुपये नकदी छीन लिये. इस दौरान हल्ला होने पर आसपास के लोग जुटे. तब सभी बदमाश फरार हो गये. पीड़ित परिजनों ने बताया कि बीते दशहरे में मेला घूमने के दौरान उक्त लोगों से नोकझोंक हो गयी थी. जिसे पुलिस-प्रशासन की मदद से सुलझा लिया गया था. उसी को लेकर उक्त लोगों ने प्लानिंग कर जानलेवा हमला किया है. पीड़ित परिजन ने कहा कि घटना को लेकर आवेदन थाने को देकर न्याय की गुहार लगायी गयी है. वहीं, थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि मामले में आवेदन प्राप्त हुआ है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें