प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय मुफस्सिल थाना क्षेत्र के देदौर गांव टोला कृष्णा नगर में भू-माफिया की आगजनी से मजदूरी करके एक-एक रुपये जमा पूंजी सहित चावल, गेहूं व मुर्गे-मुर्गी, बकरी भी जलकर खाक हो गये. एक दूधमुंहा पांच दिन के बच्चे की मां कारी देवी चारपाई पर सोई हुई थी. अचानक धू-धू कर एक-एक घर जलने लगे, तो किसी तरह दूधमूंहा बच्चा को लेकर अपनी जान बचायी. लेकिन, इसकी चारपाई आग की भेंट चढ़ गयी. पीड़ित बच्चे की मां कारी देवी ने बताया कि थोड़ी सी देर करती, तो पता नहीं मेरा क्या हाल होता. मिथिलेश मांझी की बेटी काजल ने बताया कि घर में धमाके से गूंज उठा था कृष्णा नगर. हमलोग झोपड़ीनुमा घर दुबके हुए थे. अचानक एक-एक घर में आग ल गा दी गयी. बिना कुछ सामान लिए हुए नदी की ओर भाग कर अपनी जान बचाये, लेकिन घर में रखे बैंक पासबुक, आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेज जलकर खाक हो गया है. प्रशासनिक स्तर से पीड़ितों की मदद के लिए सदर एसडीओ अखिलेश कुमार कई अन्य पदाधिकारी कैंप किये हुए है. सदर एसडीओ ने बताया है फिलहाल आश्रय स्थल बगल का स्कूल को बना दिया गया है. सभी की खाने पीने सहित अन्य रोजमर्रे की समान मुहैया किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है