21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवादा में जमीन विवाद में चौकीदार ने 24 दिन के दुधमुंहे बच्चे को जमीन पर पटका, इलाज के दौरान मौत

जमीन विवाद को लेकर हो रहे झड़प के दौरान एक चौकीदार ने राजेश यादव के 24 दिन के दुधमुंहे पुत्र अभिशांत कुमारको जमीन पर पटक दिया. बच्चे की ईलाज के दौरान मौत हो गई. बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया.

नवादा. नवादा में जमीन विवाद के कारण एक दुधमुंहे बच्चे की जान चली गयी. जिले के हिसुआ थानाक्षेत्र के मटुक बिगहा गांव में एक दुखमुंहे बच्चे को पटक पर मार डाला गया. जानकारी के अनुसार जमीन विवाद को लेकर हो रहे झड़प के दौरान एक चौकीदार ने राजेश यादव के 24 दिन के दुधमुंहे पुत्र अभिशांत कुमारको जमीन पर पटक दिया. बच्चे की ईलाज के दौरान मौत हो गई. बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया.

जमीन विवाद बना मौत का कारण

स्थानीय लोगों की मानें तो मटुक बिगहा गांव के निवासी चौकीदार नंदकिशोर यादव के साथ अभिशांत कुमार के परिवार का जमीन विवाद था. इसको लेकर बीते 3 नवंबर को चौकीदार ने बच्चे को पटक दिया था. जिससे उसकी हालत गंभीर हो गयी थी. जिसके बाद आज इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई. बच्चे की मौत के बाद परिजन हंगामा करने लगे और मुआवजे की मांग करने लगे.

नंदकिशोर यादव के साथ  है जमीन विवाद

अभिशांत की दादी शारदा देवी ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि ग्राम मटुक बिगहा के हीं निवासी एक हिसुआ थाना में पदस्थापित चौकीदार नंदकिशोर यादव के साथ जमीन विवाद था. जिसको लेकर विगत 3 नवंबर को बच्चा को पटक दिया था. इलाज के दौरान आज उसकी मौत हो गयी. उन्होंने कहा कि उन्हें पुलिस से कोई उम्मीद नहीं है, लेकिन वो चाहती हैं कि आरोपी को सजा मिले.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

जमीन विवाद के कारण बच्चे की मौत की सूचना मिलते ही हिसुआ थाने की पुलिस एसआई रवींद्र नाथ पाल की अगुवाई में दल-बल के साथ मौके पर पहुंची. पुलिस ने सबसे पहले ग्रामीणों को समझाया और जाम को हटाया. बाद में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कागजी कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया. पुलिस ने कहा है कि हत्या का मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें