14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदान केंद्र पर तैनात सिपाही की एसएलआर व 20 गोली चोरी, निलंबित

पकरीबरांवा थाना क्षेत्र के राजोबीघा गांव बूथ संख्या 234 की घटना

नवादा कार्यालय.

जिले में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान संपन्न हुआ. इस बीच कुछ ऐसा हुआ है, जिसके बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है. जी हां, कड़ी सुरक्षा के बीच आरंभ हुए मतदान के बीच पकरीबरांवा थाना क्षेत्र के राजोबीघा गांव बूथ संख्या दांया भाग 234 पर सिपाही के एसएलआर व 20 कारतूस चोरी होने की बात सामने आयी है. समस्तीपुर जिले के सिपाही उत्तम कुमार राउत का एसएलआर राइफल, जिसमें 20 राउंड गोलियां भी थीं. बताया जाता है कि सिपाही उत्तम कुमार को उक्त बूथ पर सुरक्षा के लिए तैनात किया गया था. जब जवान सुबह उठा, तो वो अपने राइफल को उक्त स्थान पर नहीं पाया. हथियार की किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी की है. पुलिस राइफल की खोजबीन में जुटी है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही किसी नतीजे तक पहुंचा जा सकता है. फिलहाल राइफल गायब होने की घटना के बाद प्रशासन ने सख्त फैसला लिया है और सिपाही को निलंबित कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें