25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वंदे भारत एक्सप्रेस प्लेटफाॅर्म नंबर दो पर आ रही है..सुनते लोगों के खिले चेहरे

वाराणसी-देवघर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का हुआ शुभारंभ

नवादा नगर. बनारस जाने के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस प्लेटफाॅर्म नंबर दो पर आ रही है, यह सुनते ही लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे. कुछ देर में ट्रेन नवादा रेलवे स्टेशन पर रूकी. इसके बाद नवादा के सांसद विवेक ठाकुर ने हरी झंडी दिखाकर वंदे भारत ट्रेन को नवादा से बनारस के लिए रवाना किया. पीएम मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ट्रेन को दिन के 11 बजे हरी झंडी दिखा चुके थे. यह ट्रेन देवघर से खुलकर वाराणसी तक जायेगी. नवादा में 3:15 बजे दिन में यह ट्रेन रविवार को पहुंची. हजारों लोगों ने ट्रेन का किया स्वागत: नवादा के नये रेलवे स्टेशन पर हजारों नागरिक वंदे भारत ट्रेन आने का इंतजार कर रहे थे. ट्रेन के पहुंचते ही हजारो लोगों की भीड़ ट्रेन को देखने के लिए उमड़ पडा. मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद सांसद विवेक ठाकुर ने ट्रेन पर फूल-माला चढ़ाने के साथ ही हरी झंडी दिखाकर बनारस के लिए रवाना किया. ट्रेन के परिचालन से नवादावासी में खुशी की लहर दौड़ गयी है. लोगों की दिवानगी इस ट्रेन को लेकर खूब दिख रही है. देवघर व बनारस में बाबा भोलेनाथ के ज्योर्तिलिंग का दर्शन हुआ आसान सांसद विवेक ठाकुर ने कहा कि विकसित नवादा के संकल्पों के तहत यह एक प्रयास है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास से ट्रेन का परिचालन शुरू हुआ है. नवादा रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव कराना, विकसित नवादा के मेरे संकल्प में एक कदम और है. नवादा लोकसभा क्षेत्र के लोगों को अब बाबा वैद्यनाथ का दर्शन करने के लिए देवघर जाना आसान हो जायेगा. इसी तरह बनारस में काशी विश्वनाथ का दर्शन भी अब यहां के लोग आसानी से कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि मैं नवादा क्षेत्र के विकास के लिए दृढ संकल्पित हूं. एक-एक कर काम पूरे कराते जायेंगे. विकास के मानचित्र पर नवादा को सबसे ऊपर खड़ा करना ही मेरा मकसद है. प्रधानमंत्री तथा रेल मंत्री को नवादा की ओर से में धन्यवाद देता हूं. बीस मिनट रुकी ट्रेन: हर कोई इस ऐतिहासिक क्षण को अपने कमरे में कैद कर रहे थे. वंदे भारत ट्रेन के साथ सेल्फी लेने से नहीं चुक रहे थे. इस दौरान लोगों का उत्साह चरम पर था. करीब 20 मिनट तक नवादा स्टेशन ट्रेन रुकी. इसके बाद सांसद विवेक ठाकुर ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया एक अतिआधुनिक सुविधायुक्त ट्रेन के आनंददायक सफर की उम्मीद में लोग अभी से ही उत्साहित दिख रहे हैं. ट्रेन के बारे में लोगों की राय: प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ महेश कुमार ने कहा कि इस ट्रेन से सुविधाजनक व आरामदायक यात्रा होगी. किऊल-गया रेलखंड पर सुविधाजनक व आरामदायक यात्रा का वंदे भारत एक्सप्रेस से सूत्रपात होने वाला है. सेमी-हाइ स्पीड की श्रेणी में शामिल वंदे भारत एक्सप्रेस की जीपीएस सिस्टम तथा वाईफाई की निर्बाध सुविधा यात्रियों को एक नया अनुभव करायेगी. नवादा को वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात मिलने पर प्रधानमंत्री, सांसद विवेक ठाकुर रेल मंत्री का आभार व्यक्त करता हूँ. प्रमुख जनप्रतिनिधि रहे मौजूद: वारिसलीगंज विधायक अरुणा देवी, नवादा विधायक विभा देवी, जिला पर्षद अध्यक्ष पुष्पा देवी, भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल मेहता के अलावा रेलवे अधिकारी के साथ रेलवे कर्मी आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें