नवादा न्यूज : कादिरगंज के सहजपुरा गांव की घटना, घर में बेड पर मिला शव
नवादा कार्यालय.
जिले के कादिरगंज थाना क्षेत्र के सहजपुरा गांव की प्रियंका की हत्या का मामला सामने आया है. हत्या का आरोप युवती के ससुराल वालों पर लगा है. युवती के परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. मृत प्रियंका के मायके के परिवार वालों के मुताबिक, शादी के बाद से ससुराल के लोग प्रियंका को दहेज के लिए परेशान करते थे. मांग नहीं पूरी होने पर उसे ससुराल वालों ने मार डाला. विवाहिता का शव बेड पर अचेत अवस्था में मिला है. प्रियंका के परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया करते थे. मृतका के पिता देवेंद्र चौहान ने कादिरगंज थाने में प्रियंका के पति रंजन चौहान, चाचा के अलावे सास और ससुर के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित और हत्या करने का मामला दर्ज कराया है. जानकारी के मुताबिक, कादिरगंज थाना क्षेत्र के सहजपुरा गांव के देवेंद्र चौहान ने अपनी बेटी प्रियंका का विवाह बेलदलहा गांव के रहने वाले रंजन चौहान के साथ अप्रैल 2022 में किया था. मायके पक्ष का कहना है कि लड़के वालों को शादी के वक्त हैसियत से ज्यादा दान-दहेज का सामान दिया गया था. इसके बावजूद लड़की को ससुराल के लोग परेशान करते थे. दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर अक्सर उसके साथ पति, सास और ससुर मारपीट करते थे. प्रियंका अपने माता-पिता को अपने सास, ससुर और पति की करतूत बताती थी.सामाजिक समझौता भी हुआ था
प्रियंका के परिवार वालों ने इसको लेकर सामाजिक समझौता भी कराया था. इसके बाद भी दहेज लोभियों ने प्रियंका को मौत के घाट उतार दिया. प्रियंका का शव बेड पर अचेत अवस्था में मिला है. उन्होंने घटना की जानकारी नजदीकी कादिरगंज पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. कादिरगंज पुलिस ने हत्या के आरोपित प्रियंका के पति रंजन चौहान और उसके चाचा को गिरफ्तार किया है. सास-ससुर मौके से फरार होने में सफल रहे. कादिरगंज के सहजपुरा गांव की घटना, घर में बेड पर मिला शवमृतका पिता ने ससुराल वालों पर करायी प्राथमिकी दर्जपति, सास-ससुर और चचेरा ससुर बने आरोपितफोटो कैप्शन- पोस्टमार्टम के लिए पहुंचेप्रतिनिधि, नवादा कार्यालयजिले के कादिरगंज थाना क्षेत्र के सहजपुरा गांव की प्रियंका की हत्या का मामला सामने आया है. हत्या का आरोप युवती के ससुराल वालों पर लगा है. युवती के परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. मृत प्रियंका के मायके के परिवार वालों के मुताबिक, शादी के बाद से ससुराल के लोग प्रियंका को दहेज के लिए परेशान करते थे. मांग नहीं पूरी होने पर उसे ससुराल वालों ने मार डाला. विवाहिता का शव बेड पर अचेत अवस्था में मिला है. प्रियंका के परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया करते थे. मृतका के पिता देवेंद्र चौहान ने कादिरगंज थाने में प्रियंका के पति रंजन चौहान, चाचा के अलावे सास और ससुर के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित और हत्या करने का मामला दर्ज कराया है. जानकारी के मुताबिक, कादिरगंज थाना क्षेत्र के सहजपुरा गांव के देवेंद्र चौहान ने अपनी बेटी प्रियंका का विवाह बेलदलहा गांव के रहने वाले रंजन चौहान के साथ अप्रैल 2022 में किया था. मायके पक्ष का कहना है कि लड़के वालों को शादी के वक्त हैसियत से ज्यादा दान-दहेज का सामान दिया गया था. इसके बावजूद लड़की को ससुराल के लोग परेशान करते थे. दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर अक्सर उसके साथ पति, सास और ससुर मारपीट करते थे. प्रियंका अपने माता-पिता को अपने सास, ससुर और पति की करतूत बताती थी.
सामाजिक समझौता भी हुआ थाप्रियंका के परिवार वालों ने इसको लेकर सामाजिक समझौता भी कराया था. इसके बाद भी दहेज लोभियों ने प्रियंका को मौत के घाट उतार दिया. प्रियंका का शव बेड पर अचेत अवस्था में मिला है. उन्होंने घटना की जानकारी नजदीकी कादिरगंज पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. कादिरगंज पुलिस ने हत्या के आरोपित प्रियंका के पति रंजन चौहान और उसके चाचा को गिरफ्तार किया है. सास-ससुर मौके से फरार होने में सफल रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है