14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो बाइकों की टक्कर में किशोर घायल

अस्पताली में इमरजेंसी में नहीं मिलती है एक्स-रे की सुविधा

रजौली़ थाना क्षेत्र के पुरानी हरदिया मुहल्ले में सोमवार की शाम को दो बाइकों की टक्कर हो गयी. इसमें एक किशोर घायल हो गया. परिजनों ने उसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल में ड्यूटी में रहे चिकित्सक डॉ प्रियंका भारती ने बताया कि घायल बच्चे की पहचान पुरानी हरदिया गांव निवासी तुलसी साव के 15 वर्षीय पुत्र विष्णु कुमार के रूप में हुई है. घायल किशोर की कमर में गंभीर चोटें आयी है. इसका प्राथमिक इलाज कर एक्स-रे की सलाह दी गयी है. वहीं, घायल किशोर के परिजन जब अस्पताल के एक्स-रे रूम में गये, तो एक्सरे रूम बंद पाया. इसके बाद वे बाहर बाजार आकर एक्स-रे करवाने गये. यदि घायल किशोर का कमर फ्रैक्चर हुआ, तो उसे सदर अस्पताल नवादा रेफर किया जायेगा. वहीं परिजनों ने बताया कि घायल किशोर अपने परिवार के साथ बाइक पर बैठकर घर से निकल रहा था. इसी बीच गांव के ही बाइक पर सवार युवक ने टक्कर मार दी. आपातकालीन मरीजों को नहीं मिलती है एक्सरे की सुविधा अनुमंडलीय अस्पताल में एक संस्था से अस्पताल परिसर में एक टेक्नीशियन व एक ऑपरेटर की मदद से एक्स-रे मशीन का संचालन किया जा रहा है. बीते माह दुर्घटना पूर्व में घायल युवक के परिजनों व एक्स-रे टेक्नीशियन के बीच कहा-सुनी हो गयी थी. इसको लेकर टेक्नीशियन ने सिविल सर्जन नवादा से इसकी शिकायत की और खुद को असुरक्षित बताया था. तबसे अस्पताल में ओपीडी में आनेवाले मरीजों का ही एक्स-रे किया जाता है. वहीं, आपातकालीन मरीजों को एक्सरे के लिए बाजार जाना पड़ता है. अब सोचने वाली बात है कि जिला मुख्यालय में 24 घंटे एक्सरे किया जाता है. वहीं, अस्पताल में हुए एकमात्र छोटे विवाद का बहाना बनाकर एक्सरे मशीन टेक्नीशियन एवं ऑपरेटर द्वारा मनमानी कर एक्सरे सुविधा को बंद कर दिया गया है. इससे मरीजों एवं उनके परिजनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोगों में यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि अस्पताल में भी काफी बार विवाद होता है,लेकिन चिकित्सक व अन्य स्वास्थ्यकर्मी तो अपना काम करना नहीं छोड़ते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें