24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2025 में बिहार में फिर बनेगी हमारी सरकार : एनडीए

नवादा न्यूज : 17 फरवरी को होगा नवादा जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, प्रेसवार्ता में दी जानकारी

नवादा न्यूज : 17 फरवरी को होगा नवादा जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, प्रेसवार्ता में दी जानकारी

नवादा नगर.

शहर के भाजपा जिला कार्यालय में गुरुवार को एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया. प्रेसवार्ता में शामिल एनडीए की सभी पार्टियों के प्रदेश प्रवक्ताओं ने संयुक्त रूप से 17 फरवरी को होने वाले एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन की जानकारी दी. जदयू के अभिषेक झा, भाजपा की रानी चौबे, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के फजल इमाम मल्लिक, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राजेश सिंह और हिंदुस्तानी आवामी मोर्चा के श्याम सुंदर शरण समेत अन्य मौजूद रहे.

जदयू के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में एनडीए के सभी घटक दलों के प्रदेश अध्यक्ष, वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता भाग लेंगे. उन्होंने कहा कि सम्मेलन का एक ही उद्देश्य और मंत्र है ‘2025 से 30, फिर से नीतीश. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपलब्धियों को गिनाते हुए बताया कि जब नीतीश कुमार ने बिहार की कमान संभाली थी, तब राज्य का बजट मात्र 23,000 करोड़ था. अब बढ़कर 2,79,000 करोड़ हो चुका है. आगामी बजट में इसे तीन लाख करोड़ रुपये तक पहुंचने की संभावना है. नीतीश कुमार ने सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पर्यटन और कृषि सहित हर क्षेत्र में कार्य किया है. एनडीए प्रवक्ताओं ने कहा कि अब तक जिस-जिस जिला में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ है, वह सफल रहा है. कार्यकर्ताओं का मनोबल ऊंचा है. वे किसी एक दल के बजाय एनडीए के सशक्त सिपाही के रूप में कार्य कर रहे हैं. उन्होंने आत्मविश्वास जताया कि 2025 के विधानसभा चुनाव में एनडीए 225 से अधिक सीटें जीतकर बिहार को नयी ऊंचाइयों पर ले जायेगा.

भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता रानी चौबे ने कहा कि 90 के दशक को अभी के युवा नहीं जानते हैं. बिहार की स्थिति क्या थी, शाम होते ही महिलाओं को घर से निकलने में डर लगता था. कहीं कोई अनहोनी ना हो जाये और जब से डबल इंजन की सरकार में बिहार में आयी है, तब से सभी क्षेत्रों में महिलाओं की भी भागीदारी बढ़ी है और अभी शाम से स्वयं मार्केटिंग के लिए रात तक कोई परेशानी नहीं होती है. हम पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्याम सुंदर शरण ने कहा कि अभी के युवाओं को यह बताना पड़ेगा कि पहले के बिहार और अभी के बिहार में बहुत अंतर है. इसी बिहार में पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के समय में कई नरसंहार हुए हैं. हम लोगों ने उस नरसंहार को देखा है. चाहे लालू यादव के बेटे नवमी पास हो या सप्तमी पास हो, उन्हें सीएम बनाने के लिए तड़प रहे हैं. मौके पर एनडीए की सभी पार्टियों के जिलाध्यक्ष व अन्य प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें