मेसकौर. कटघरा स्थित तालाब के छठ घाटों की सफाई रविवार को ग्रामीण संजय कुमार व छोटी सिंह के नेतृत्व में की गयी. ग्रामीणों ने तालाब के समीप सांसद मद से छह लाख रुपये की लागत से निर्मित छठ घाट की सफाई की. इसके अलावा घाट तक आने-जाने वाले रास्ते से गंदगी को भी हटाया गया. समाज सेवी व मुखिया आदि आगे आकर अन्य ग्रामीणों से छठ घाटों की सफाई करवाने में सहयोग करने की अपील की. लोग आपस में आर्थिक सहयोग करके तालाब तक रास्ता निर्माण भी करा रहे हैं. बता दें कि उक्त तालाब के चारों ओर झाड़ी उगी हुई हैं. गांव के लोग शौच करने के लिए आसपास ही जाते हैं. इससे काफी गंदगी रहती है. तालाब में आज तक कटघरा के ग्रामीणों की ओर से आस्था के महापर्व छठ का अनुष्ठान किया जाता रहा है. अर्घ के लिए तालाब को पूरी तरह से तैयार किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है